गोलकोंडा ब्लू डायमंड, एक 23.24 कैरेट का दुर्लभ नीला हीरा, 430 करोड़ रुपये में नीलामी के लिए उपलब्ध है. इसका इतिहास भारत की शाही विरासत से जुड़ा है, जो महाराजा यशवंत राव होलकर द्वितीय और बड़ौदा के महाराजा से होता हुआ अब क्रिस्टीज़ में पहुँचा है. इस अद्वितीय हीरे की खूबसूरती और शाही संबंध इसे बेमिसाल बनाते हैं. देखें वीडियो