fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

Viral: नहाने का नहीं था मन तो देखिए पांडा ने क्या किया, पब्लिक बोली- So Cute!


Viral: नहाने का नहीं था मन तो देखिए पांडा ने क्या किया, पब्लिक बोली- So Cute!

पांडा का ये वीडियो बना देगा दिनImage Credit source: X/@AMAZlNGNATURE

पांडा एक ऐसा जानवर है, जो अपनी क्यूटनेस और चंचल हरकतों से हमेशा सोशल मीडिया की पब्लिक का दिल जीत लेता है. साथ ही उदासी भरे पल को भी खुशनुमा बना बना देता है. अगर आपको भी मुस्कुराने की कोई वजह चाहिए, तो नहाने के समय भागने की कोशिश करते क्यूट पांडा शावक का वायरल हुआ यह वीडियो शायद वो वजह हो सकता है. यकीन मानिए, क्यूटी पांडा के वीडियो को देखकर आप भी खिलखिला उठेंगे.

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत दो पांडा से होती है, जो नहाने के लिए तालाब के पास बैठे हैं, और हर एक की देखभाल चिड़ियाघर के केयरटेकर द्वारा की जा रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक पांडा नहाने के लिए खुद से आगे बढ़ जाता है, जबकि दूसरा पांडा वहां से हिलने के लिए तैयार ही नहीं होता है.

वीडियो में आप देखेंगे कि केयरटेकर की पकड़ में आने से बचाने के लिए पांडा वहां से भागने की कोशिश करता है, फिर एक खूंटे को कसकर पकड़ लेता है ताकि केयरटेकर उसे खींच नहीं पाए. लेकिन केयरटेकर उसे गोद में उठा लेती है, और जबरन नीचे लाने लगती है. इसके बाद का जो सीन है, वो और भी जोरदार है, जिसे आप खुद वायरल क्लिप में देख लीजिए. ये भी देखें:Viral: देसी आंटियों ने पटाया की सड़कों पर डांस से उड़ाया गर्दा, मुड़-मुड़कर देखने लगी जनता

पांडा का ये वीडियो आपके चेहरे पर ला देगा मुस्कान

छटपटाते, मचलते पांडा की नाटकीय हरकतों ने सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है. पांडा के इस बेहद क्यूट वीडियो को एक्स हैंडल @AMAZlNGNATURE से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और यह संख्या बढ़ती जा रही है. ये भी देखें:ट्रेड वॉर के बीच चीन ने चली ऐसी चाल, लग्जरी ब्रांड्स की लग गई लंका! वीडियो में देखिए कैसे

नेटिजन्स का मानना ​​है कि यह वीडियो आज इंटरनेट पर देखी जाने वाली सबसे मजेदार चीज है. एक यूजर ने कमेंट किया, मैंने सोच लिया है. अगले जन्म में मैं पांडा की नैनी बनना चाहूंगी. दूसरे यूजर ने लिखा, ये कितने क्यूट हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़े नटखट होते हैं ये पांडा.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular