fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा घोषित, जानें कब और कैसे देखें


UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा घोषित, जानें कब और कैसे देखें

(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) द्वारा आयोजित क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जामिनेशन का रिजल्ट अब जल्दी ही घोषित किया जाने वाला है. इस साल यूपी बोर्ड के एग्जाम में करीब 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें से लगभग 29 लाख 10वीं और 26 लाख 12वीं के स्टूडेंट हैं.

इन सभी स्टूडेंटों और उनके परिवारों को अब बस कुछ ही दिन इंतजार करना होगा, क्योंकि आंसर शीट्स का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है और रिजल्ट अब फाइनल स्टेज में है.

रिजल्ट कब होगा जारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 अप्रैल के तीसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक कोई तय तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि 20 अप्रैल 2025 के आस-पास रिजल्ट आ सकता है. रिजल्ट को लेकर स्टूडेंटों में काफी उत्साह है और वे लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए हुए हैं.

इन वेबसाइट्स पर होगा रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट अपना रिजल्ट दो मुख्य वेबसाइट्स पर देख सकते हैं पहली है बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और दूसरी रिजल्ट से रिलेटेड स्पेशल वेबसाइट upmspresults.nic.in. जैसे ही रिजल्ट जारी किया जाएगा, इन दोनों वेबसाइट्स पर एक लिंक एक्टिव हो जाएगा जहां स्टूडेंट रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

ऑनलाइन रिजल्ट देखने का आसान तरीका

जब रिजल्ट जारी होगा, तब स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट खोलें. वहां होमपेज पर UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां स्टूडेंट को अपना रोल नंबर, स्कूल कोड या डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी भरनी होगी.

जैसे ही जानकारी भरी जाएगी, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. स्टूडेंट इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं और चाहें तो प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं, जो तब तक काम आएगा जब तक असली मार्कशीट स्कूल से न मिल जाए.

रिजल्ट में क्या-क्या जानकारी होगी

रिजल्ट में स्टूडेंटों का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, स्कूल का नाम, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, टोटल मार्क्स, पास या फेल और डिवीजन जैसी जानकारी दी जाएगी. यह रिजल्ट केवल ऑनलाइन जानकारी के लिए होता है. बोर्ड की ओर से असली मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्टूडेंटों के स्कूलों को भेजी जाती है, जहां से स्टूडेंट अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट ले सकते हैं.

पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था?

साल 2024 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के मध्य में जारी किया गया था. उस समय लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. 10वीं में लगभग 89% और 12वीं में करीब 82% स्टूडेंट सफल हुए थे. टॉपर्स ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट शानदार रहेगा क्योंकि इस बार मूल्यांकन समय से पूरा हुआ है और एग्जाम भी शांति और ट्रांसपेरेंसी के साथ आयोजित की गई थीं.

रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट अपने नंबर देखने के साथ-साथ यह भी सोचें कि आगे उन्हें क्या करना है. यह समय करियर का डायरेक्शन तय करने के लिए बहुत जरूरी होता है, इसलिए सोच-समझकर फैसला लेना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: BPSC 70th Mains Exam 2025: बीपीएससी मेंस परीक्षा में कर सकते हैं कैलकुलेटर का इस्तेमाल, पढ़ें पूरी डिटेल





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular