fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

UKSSSC Group C Recruitment 2025: ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, वीडीओ-पटवारी सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


UKSSSC Group C Recruitment 2025: ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, वीडीओ-पटवारी सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो गई है.
Image Credit source: freepik

ग्रेजुएशन कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशबरी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), पटवारी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू है.

वहीं आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट 18 से 20 मई तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. कुल 419 पदों में 1. सहायक समीक्षा अधिकारी के 3 पद, निजी सहायक के 3 पद, सहायक अधीक्षक के 5 पद, राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 119 पद, राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 61 पद, ग्राम विकास अधिकारी के 205 पद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16 पद, रिसेप्शनिस्ट के 3 पद, सहायक रिसेप्शनिस्ट के 1 पद और सहायक समीक्षा अधिकारी के 3 पद शामिल हैं.

UKSSSC Group C Recruitment 2025 Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन?

इन विभिन्न पदों के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. योग्यता व उम्र से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

UKSSSC Group C Bharti 2025: आवेदन फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 300 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 150 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. फीस ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं.

UKSSSC Group C Vacancy 2025 How to Apply: ऐसे करें आवेदन

  • UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए ग्रुप सी आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅम भरें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

UKSSSC Group C Vacancy 2025 Notification

UKSSSC Jobs 2025: कैसे होगा चयन?

ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन 17 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को एग्जाम पास करने के लिए कम से कम 45% नंबर प्राप्त करने होंगे. वहीं एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35% न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़े – उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे और कहां कर सकते हैं चेक?





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular