fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

Spain, Thailand या Europe, भारतीयों के लिए किस देश का वीजा है परफेक्ट?


दुनिया के किसी देश में जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत पड़ती है. लेकिन कुछ देशों के नागरिकों को चुनिंदा देश में वीजा फ्री एंट्री भी मिल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस समय भारतीय किन देशों में वीजा के लिए सबसे ज्यादा अप्लाई कर रहे हैं. सबसे ज्यादा स्पेन के लिए वीजा अप्लाई में उछाल देखा गया है. इसके साथ ही स्लोवाकिया, थाईलैंड और मोरक्को जैसे देशों के लिए भी लोग वीजा अप्लाई कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 4 मिलियन सालाना वीजा अप्लाई हो रहा है.

पर्यटकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है

अब भारत में भी आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. भारत की वैश्विक छवि भी बदल गई है. इसमें पहले से बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर होटल क्षमता और कनेक्टिविटी भी अधिक है. कोविड के बाद से लोग घूमना अधिक पसंद कर रहे हैं. लोग पूरे साल से अधिक समान रूप से यात्रा कर रहे हैं.

जॉब सीकर वीजा

क्या आप जानते हैं कि भारतीयों को कुछ देशों में बिना नौकरी के भी वर्क वीजा मिलता है. आप जर्मनी में जॉब सीकर वीजा के जरिए छह महीने तक बिना नौकरी के जा सकते हैं. जर्मन जॉब सीकर वीजा जर्मनी में आपको रोजगार और काम तलाशने के लिए मिलता है.

ऑस्ट्रिया

बता दें, कि यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया में जॉब सीकर वर्क वीजा दिया जाता है. ये वीजा उन लोगों को मिलता है. जो बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. ये वैज्ञानिकों और टॉप मैनेजर को ये वीजा मिलता है.

स्वीडन

आप स्वीडन का जॉब सीकर वीजा भी ले सकते हैं, जो नौकरी की तलाश में देश में रहना चाहते हैं. यह वीजा तीन महीने के लिए दिया जाता है और इसे छह महीने तक बढ़ाया जा सकता है.

यूएई

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जॉब सीकर वीजा स्किल प्रोफेशनल्स के लिए है, जो इस देश में काम करना चाहते हैं. आपको बता दें, कि यूएई काफी सालों से भारत के लोगों के बीच पॉपुलर डेस्टिनेशन बना हुआ है. लेकिन ये 30 से 90 दिनों तक वैलिड रहता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular