भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने MPC की बैठक में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है, जिसके बाद से लोन लेने वाले लोगों और लोन की ईएमआई भरने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा. दूसरी ओर देश के कई बड़े बैंकों ने अब अपने लोन की ब्याज दरों को कम करना भी शुरू कर दिया है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं कि देश के वो कौन से बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है.
रेपो रेट में कटौती
RBI की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने भी लोन की ब्याज दरें कम करना शुरू कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी,इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक,एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोन की दरें कम कर दी हैं. इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन आदि सस्ते हो गए हैं. इसका फायदा नए और पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगा. अगर आप घर लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको सस्ती दर पर होम लोन मिलेगा.
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक ने लोन पर ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. इससे पुराने और नए, दोनों तरह के लोन लेने वालों को राहत मिलेगी.
इंडियन बैंक
देश के सरकारी बैंकों में से एक इंडियन बैंक ने अपने रेपो रिलेटेड बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 35 आधार अंकों की कटौती कर दी है, जिसके बाद दरें 8.70 प्रतिशत हो गई हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने RBLR में कटौती की है, जिसके बाद नया रेट 8.85 प्रतिशत है. पहले ये रेट 9.10 प्रतिशत था.
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है. अब ब्याज दर 9.10% से घटकर 8.85% हो गई है.
यूको बैंक
यूको बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती कर दी है. यूको बैंक की ब्याज दरें अब घटकर 8.8 प्रतिशत तक हो गई हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा
अब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना आसान हो जाएगा. क्योंकि बैंक की MCLR 8.15 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक साल की एमसीएलआर 9 प्रतिशत पर आ गई है.
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने एफीड की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है. बैंक 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
HDFC Bank
HDFC Bank का एमसीएलआर अब 9.10 प्रतिशत और 9.35प्रतिशत तक होगी. इसकी संशोधित दरें 7 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है.
इंडियन ओवरसीज बैंक
बैंक ने बेंचमार्क उधार दर को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है बैंक ने आरएलएलआर को 25 आधार अंकों की कटौती करके 9.10 प्रतिशत से 8.85 प्रतिशत कर दिया है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी लोन रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है. बैंक की रेपो- लिंक्ड उधारी दर अब 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दी गई है.