
चहल के प्रदर्शन से प्रीति जिंटा खुश (Photo: PTI)
IPL 2025 में 15 अप्रैल की रात जो सोचा नहीं था , वो देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए IPL के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया. उसने 111 रन के स्कोर का बचाव करते हुए KKR को 16 रन से हरा दिया. पंजाब की इस सनसनीखेज जीत में युजवेंद्र चहल हीरो बनकर उभरे. उन्होंने हारी हुई बाजी को पलटते हुए पंजाब को जीत दिलाई. पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा की नजरों से भी टीम को जिताने वाले बाजीगर का प्रदर्शन छिपा नहीं, ऐसे में इनाम मिलना तो बनता था.
चहल के दमदार खेल से जीता पंजाब, प्रीति जिंटा खुश
KKR के खिलाफ मैच से पहले चहल के नाम 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट थे. लेकिन कोलकाला नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने एक ही मैच में सारी कसर निकाल ली. ये वो मैच था, जिसमें टीम को चहल से उनके बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद थी, जो कि उन्होंने दिया. चहल ने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने रहाणे को आउट कर सबसे पहले मैच का रुख मोड़ा. फिर अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को भी आउट किया.
प्रीति जिंटा ने चहल को क्या-क्या दिया?
युजवेंद्र चहल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड और इसके साथ दी जाने वाली एक लाख रुपये की इनामी राशि चहल को प्रीति जिंटा के हाथों से मिले.
हालांकि, पंजाब को मैच जिताने के बाद चहल को प्रीति जिंटा ने सिर्फ 1 लाख रुपये का इनाम ही अपने हाथों से नहीं दिया. बल्कि उन्होंने चहल को एक हग भी दिया. मतलब उन्हें गले से भी लगाया.
युजवेंद्र चहल IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं, ये सब जानते हैं. चहल मैच विनर हैं, ये भी जमाना जानता है. और उनकी इन्हीं काबिलियत को देखते हुए ही पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये भी दिए थे.
अच्छी बात ये हुई कि युजवेंद्र चहल ने उस 18 करोड़ रुपये का हक तब अदा किया जब पंजाब किंग्स को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. ऐसा कर उन्होंने प्रीति जिंटा और फ्रेंचाइजी के भरोसे के अपने ऊपर और मजबूत बनाने का काम किया है.