fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

OTT Release This Week: नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक, इस हफ्ते क्या-क्या होगा रिलीज?


OTT Release This Week: नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक, इस हफ्ते क्या-क्या होगा रिलीज?

इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये सीरीज

ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया रिलीज किया जाता है जिससे ओटीटी लवर्स फुल एंटरटेन हो सकें. अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर डिफरेंट मसाला रिलीज किया जाता है जिसमें सस्पेंस और हॉरर थ्रिलर देखने को मिलता है. इस हफ्ते दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक साइबर क्राइम ड्रामा रिलीज होगा. इसके साथ ही इस हफ्ते आपको ओटीटी पर फुल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.

अगर आपको ओटीटी पर फिल्में या सीरीज देखना पसंद है तो इस हफ्ते भी आपके लिए कुछ नया आने वाला है. यहां आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली थ्रिलर की एक लिस्ट है, जिसे देखना आप पसंद करेंगे.

इस हफ्ते ओटीटी पर क्या आएगा नया?

इस हफ्ते समय निकालकर आपको एक्शन ड्रामा, हल्की-फुल्की कॉमेडी या कुछ दिल छू लेने वाला कंटेंट देखने को मिलेगा. आइए आपको इसकी पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें

‘खौफ’

18 अप्रैल 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली सीरीज खौफ में आपको ढेर सारा थ्रिलर मिलेगा. स्मिता सिंह ने एक हॉरर ड्रामा सीरीज बनाई जिसमें रजत कपूर, सुची मलहोत्रा और रिया शुक्ला जैसे कलाकार नजर आएंगे.

‘लॉगआउट’

18 अप्रैल 2025 को जी5 पर साइबर क्राइम ड्रामा लॉगआउट रिलीज होगी. इसमें सोशल मीडिया पर होने वाले क्राइम को दिखाया जाएगा जिसमें सस्पेंस भी देखने को मिलेगा. इस सीरीज में इरफान खान के बेटे बाबिल खान लीड रोल में नजर आएंगे.

‘बिहाइंड द कर्टन: स्ट्रेंजर थिंग्स फर्स्ट शैडो’

15 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश ड्रामा रिलीज हुआ है जिसमें आपको कुछ नई चीजें देखने को मिलेंगी. ये एक डॉक्यूमेंट्री है जिसमें प्लेज के पर्दे के पीछे होने वाली चीजों को दिखाया गया है.

‘द स्टोलेन गर्ल’

16 अप्रैल 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली एक्शन-थ्रिलर सीरीज आपको खूब पसंद आने वाली है. इसका ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था और अब ये सीरीज को भी जल्द ही आप देख सकेंगे.

‘डेविड’

18 अप्रैल 2025 को जी5 पर रिलीज होने वाली फिल्म डेविड में एंथोनी वर्घिस नजर आए हैं. ये एक मलयालम एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन गोविंद विष्णु ने किया है. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी जिसे अब ओटीटी पर लाया जा रहा है.

‘ओक्लाहोमा सिटी बॉमिंग: अमेरिकन टेरर’

18 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म असल में ओक्लाहोमा सिटी बम विस्फोट पर आधारित है. 1995 में जब अमेरिका में ये विस्फोट हुआ था उससे जुड़ी सभी चीजें इसमें आपको देखने को मिलेगी.

‘द लास्ट ऑफ यूएस सीजन 2’

14 अप्रैल 2025 को जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज किया गया है. इसका पहला सीजन पांच साल पहले आया था और अब एक बार फिर इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular