
नॉर्खिया का बैट पास नहीं कर सका अंपायर टेस्ट (Photo: PTI)
बेईमानी का हश्र हमेशा बुरा होता है. और वही शाहरुख खान की टीम KKR के साथ भी हुआ. हालांक, टीम की हार की सिर्फ वही एक वजह रही, ये तो पूरी तरह से कहना गलत होगा. लेकिन TV कमेंटेटर के मुताबिक KKR के खिलाड़ी ने चीटिंग की है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान बेईमानी की कोशिश KKR के खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया ने की, जो कि अपने बदले हुए बल्ले के साथ मैदान पर उतरे, मगर उनका वो बल्ला अंपायर के पैमानों पर खरा नहीं उतर सका. उसे अवैध करार दिया गया.
नॉर्खिया को अंपायर ने अवैध बल्ले के साथ पकड़ा
पंजाब और कोलकाता के मैच में एनरिक नॉर्खिया के बल्ले वाली घटना KKR की इनिंग के 16वें ओवर में घटी. हुआ ये कि नॉर्खिया क्रीज पर ही थे. तभी सब्स्टिट्यूट प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज उनके लिए कुछ बल्ले लेकर मैदान पर आए. TV कमेंटेटर ने बताया कि नॉर्खिया को बल्ला बदलना पड़ा क्योंकि वो जिस बल्ले से खेल रहे थे, अंपायर ने उसे अवैध करार दिया है. वो अंपायर के मापदंडों पर खरा नहीं उतर सका है. उस दौरान खेल तब तक रुका रहा जब कि नॉर्खिया का बल्ला टेस्ट पास नहीं कर गया.