
Jio Plans: 26 रुपए में क्या-क्या मिलेगा? Image Credit source: Freepik/File Photo
Reliance Jio एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी जो केवल 26 रुपए के खर्च में प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान भी ऑफर करती है. इस प्लान का फायदा कौन उठा सकता है, कैसे उठा सकता है और क्या जियो के इस सस्ते प्लान का Airtel और Vi के पास कोई तोड़ है या नहीं? आज हम इन सभी सवालों के जवाब आप लोगों को देने वाले हैं.
Jio 26 Plan Details
26 रुपए वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी की तरफ से जियो प्रीपेड यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है. एक बात जो यहां पर ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये एक डेटा प्लान है, यही वजह है कि आप लोगों को 26 रुपए खर्च करने पर केवल डेटा का ही बेनिफिट मिलेगा. 2 जीबी हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.
Jio 26 Plan Validity
28 दिनों की वैलिडिटी वाला ये सबसे सस्ता रिलायंस जियो प्लान है. Airtel और Vodafone Idea उर्फ Vi के पास 26 रुपए वाला सस्ता प्लान तो है लेकिन ये प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर नहीं करते हैं. ये प्लान रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट जियो डॉट कॉम और माय जियो ऐप दोनों पर ही लिस्ट है. आप कहीं से भी इस प्लान को खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें

(फोटो क्रेडिट- जियो डॉट कॉम)
कौन उठा सकता है फायदा?
रिलायंस जियो के इस प्लान का फायदा JioPhone यूजर्स उठा सकते हैं, अगर आप भी जियो फोन चलाते हैं और आपके बेस प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म हो गया तो ये डेटा पैक आप लोगों के बहुत ही काम आ सकता है.

(फोटो क्रेडिट- एयरटेल डॉट इन)
एयरटेल और वीआई प्लान्स
26 रुपए वाले एयरटेल और वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ आता है, लेकिन रिलायंस जियो की तरह ये प्लान आप लोगों को 28 दिन नहीं बल्कि केवल 1 दिन की वैलिडिटी ऑफर करेगा.