fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

Facebook अब नहीं रहा दोस्तों से कनेक्ट होने का प्लेटफॉर्म, क्यों कही मार्क जकरबर्ग ने ये बात?


फेसबुक का नाम आता है तो पुरानी यादें ताजा हो जाती है. हालांकि फेसबुक अब केवल एंटरटेनमेंट के लिए ही रह गया है. लेकिन इससे पहले फेसबुक का इस्तेमाल पुराने दोस्तों या फैमिली से कनेक्टेड रहने के लिए किया जाता था. दोस्तो और फैमिली वालों की पोस्ट पर कमेंट और उन्हें लाइक करने के लिए फेसबुक पर जाते थे. लेकिन अब ऐसा हो गया है कि दोस्तों से कनेक्शन वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर बनने लगा है. फेसबुक केवल वीडियो और एड्स देखने भर का प्लेटफॉर्म बनकर रह गया है. ये सब देखते हुए मार्क जकरबर्ग ने भी इस दुख को जाहिर किया. मार्क पर चल रहे मुकदमे की सुनवाई चल रही है. फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने मेटा पर कई आरोप लगाए हैं. इस बीच मार्क की इस लाइन ने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं.

फेसबुक नहीं रहा पहले जैसा

मेटा के सीईओ, मार्क जकरबर्ग ने इस बात को माना कि अब फेसबुक का मकसद दोस्तों से जुड़ने वाला नहीं रहा, बल्कि ये एक केवल एंटरटेनमेंट का सोर्स बनकर रह गया है.

जकरबर्ग ने ये बात एंटीट्रस्ट केस के दौरान कही है. दरअसल फेसबुक पहले लोगों की लाइफ के मूमेंट को एक दूसरे से शेयर करना था. लेकिन अब ये प्रायॉरिटी कहीं खत्म हो गई है. पहले फेसबुक का इस्तेमाल लोग एक-दूसरे से जुड़ने और पर्सनल रिलेशन को बढ़ावा देने लिए किया करते थे. लेकिन अब ये केवल एक कंटेंट मशीन बन चुका है. ये अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर रोकने के लिए एआई लैस क्यूरेटेड फीड शो करता है. ताकी इस पर ज्यादा से ज्यादा एड्स दिखाए जा सकें.

ये भी पढ़ें

एंटीट्रस्ट विवाद के चलते हुआ बदलाव

मेटा और फेसबुक के लिए ये मुश्किल समय में चल रहा है. मेटा पर एक बड़े एंटीट्रस्ट मुकदमे की सुनवाई चल रही है. जिसमें मेटा को FTC ने जो आरोप लगाएं हैं उनसे जूझना पड़ रहा है. एफटीसी का आरोप है कि मेटा ने अपनी कंपटीटर कंपनियों से टक्कर लेने के बजाय उन्हें खरीद लिया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular