fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

CBSE Board 10th Result 2025: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?


CBSE Board 10th Result 2025: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?

नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
Image Credit source: getty images

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का समापन 18 मार्च को हुआ था. नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे स्टूडेंट्स अपनो रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि सीबीएसई 10वीं रिजल्ट पर क्या अपलोड है.

पिछले साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था. वहीं 2023 में 12 मई को और 2022 में 22 जुलाई को परिणाम जारी किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार भी नतीजे 15 मई तक घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है.

CBSE Board 10th Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाए.
  • होम पेज पर दिए गए सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

CBSE Board 10th Result 2025: कहां-कहां कर सकते हैं चेक?

रिजल्ट घोषित होने के बाद सीबीएसई 10वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. सीबीएसई अब रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट नहीं जारी करता है और न ही टाॅपर्स के नामों का ऐलान कर करता है. किस रिजन का रिजल्ट कैसे रहा इसकी लिस्ट जरूर जारी करता है.

CBSE Board 10th Result 2025 Check via SMS: एसएमएस से ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी अपने नतीजे आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपने मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में cbse10 रोल नंबर स्कूल कोड सेंटर नंबर टाइप करना होगा और इसे मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेजना होगा. रिजल्ट मैसेज अलर्ट के रूप में आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.

ये भी पढ़े – उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular