fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

BPSC ने सहायक अभियंता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया


BPSC ने सहायक अभियंता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया

(फोटो: X @BPSCOffice)

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने विज्ञापन संख्या 32/2024 और 33/2024 के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीन सहायक अभियंता (यांत्रिक) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई सहायक अभियंता (सिविल और यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया है. बीपीएससी ने इसके लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की है.

बीपीएससी में सहायक अभियंता यांत्रिक के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा पिछले साल 18 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. इस आधार पर 32/2024 विज्ञापन के तहत 148 और 33/2024 के तहत 10 अभ्यर्थियों क सूची जारी की गई है जो बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है.

26 अप्रैल तक सत्यापन कराएं

बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर स्पष्ट किया है कि अगर सूची में कोई नाम त्रुटिवश छूट गया है तो उस पर विचार किया जाएगा. अभ्यर्थियों को 26 अप्रैल 2024 तक आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित शर्तों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन में शामिल होना होगा. सत्यापन की अंतिम तिथि 8 और 9 मई 2025 निर्धारित की गई है.आयोग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से तय समय पर अपनी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपलब्ध होने की अपील की है.

यहां चेक करें सूची

सहायक अभियंता (सिविल) विज्ञापन संख्या 32/2024

सहायक अभियंता (यांत्रिक) विज्ञापन संख्या 33/2024

यह अंतिम सूची नहीं

बीपीएससी ने सूची जारी करते हुए यह भी कहा है कि यह सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची नहीं है, दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी.इसमें ये भी बताया गया है कि दस्तावेज सत्यापन के औपचारिक कार्यक्रम की जानकारी अलग से दी जाएगी.

23858 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

​बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (सिविल और मैकेनिकल) परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2024 को किया था. इसके लिए 23858 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पटना के 24 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों पर एग्जाम कराया गया था.इनमें 18 तारीख को सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन का एग्जाम हुआ था, जबकि 19 दिसंबर को सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित विषयों का एग्जाम हुआ था.परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए थे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular