fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

62 साल पुरानी पासबुक से करोड़पति बना ये बंदा, रातोंरात ऐसे बदली किस्मत


62 साल पुरानी पासबुक से करोड़पति बना ये बंदा, रातोंरात ऐसे बदली किस्मत

करोड़पति बना ये शख्स Image Credit source: Getty Images

कहा जाता है कि कई बार आपको जिंदगी उस समय आपकी किस्मत बदलती है, जब आप पूरी तरीके से उम्मीद हार जाते हैं. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों चिली से सामने आई है. जहां एक शख्स को जिंदगी ने उस समय तोहफा दिया. जिसकी कल्पना उसने कभी नहीं की थी. दरअसल हिनोजोसा नाम के शख्स के हाथ कबाड़ में खजाना लग गया और वो देखते ही देखते दुनिया के सामने करोड़पति बन गया. ये कहानी जब लोगों के बीच चर्चा में आई तो हर कोई यही कह कहने लगा कि भाई किस्मत हो तो भाई जैसी!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बंदा अपने पिता की मौत के बाद उनके सामान की छंटनी की तो उसे एक बेहद पुरानी धूल-भरी पासबुक देखने को मिली! जिसे पहले तो शख्स ने रद्दी समझकर नजर अंदाज कर दिया. जिसके बाद उसे जिज्ञासा हुई और उसने फिर पासबुक को अच्छे से देखा. जिसके बाद उसे वो राज पता चला कि, जिसके बारे में उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था और अब वो बहुत जल्द करोड़पति बनने वाला है.

कैसे मिली रकम?

दरअसल हुआ यूं कि 1960-70 के बीच हिनोजोसा के पिता ने अपना घर खरीदने के लिए उस समय पर 1.4 लाख रुपये जमा किए थे. अब बैंक तो सालों पहले ही बंद हो चुका था. जिस कारण उनके परिवार को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था, लेकिन पासबुक पर स्टेट गारंटी लिखा, जिसका मतलब है कि अगर बैंक बंद भी हो जाए, तो सरकार जमा रकम लौटाने की जिम्मेदार होगी. इसके बाद शख्स ने इसको लेकर सरकार से मांग की तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया.

इसके बाद हिनोजोसा ने अपना पैसा पाने के लिए सरकार को कोर्ट में खड़ा किया. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और सरकार को मूल रकम के साथ 62 साल का ब्याज भी लौटाने का आदेश दिया. जज साहब के आदेश के कारण ये रकम ब्याज समेत बढ़कर करीब 10 करोड़ रुपये (1.2 मिलियन डॉलर) हो गई. हिनोजोसा की कहानी ने ये बात लोगों को समझाई कि अगर आपके भीतर जागरूकता और कानून को लेकर विश्वास है तो आप अपने हक को आराम से पा सकते हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular