fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

44 के सुपरस्टार ने 22 साल की लड़की से की शादी, फिर पत्नी को धोखा देकर 3 बच्चों की मां से किया था निकाह, दो साल में खत्म हुआ था रिश्ता


44 के सुपरस्टार ने 22 साल की लड़की से की शादी, फिर पत्नी को धोखा देकर 3 बच्चों की मां से किया था निकाह, दो साल में खत्म हुआ था रिश्ता

आधी उम्र की लड़की से किसने की थी शादी? (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने पत्नी के होते हुए भी दूसरी महिलाओं से दिल लगाया है. इस लिस्ट में एक दो नहीं, बल्कि कई नाम शामिल हैं. कई एक्टर्स तो ऐसे भी रहे, जिन्होंने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी की. आज ऐसे ही एक सुपरस्टार के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं, जिसकी पहली शादी 44 साल की उम्र में 22 साल की लड़की से हुई थी, जबकि उसने सालों बाद पत्नी को धोखा देकर तीन बच्चों की मां से निकाह कर लिया था.

जिस एक्टर की यहां चर्चा हो रही है वो अब इस दुनिया में नहीं है. हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाने वाले दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का दिल खुद से आधी उम्र की सायरा बानो पर आया था. सायरा और दिलीप कुमार ने 1966 में शादी की थी. तब दिलीप की उम्र 44 साल थी, जबकि सायरा महज 22 साल की थीं. लेकिन प्यार तो आखिर प्यार होता है, वो उम्र, पद और कद कहां देखता है. लेकिन समय के साथ ये प्यार शायद कम होता चला गया था, तब ही दिलीप कुमार को दूसरी शादी की जरूरत पड़ी थी. इससे सायरा बुरी तरह टूट गई थीं और उन्होंने दिलीप कुमार को अपनी शादी की शुरुआत में किया गया हमेशा एक दूसरे के साथ रहने का वादा याद दिलाया था.

ये भी पढ़ें

15 साल बाद तीन बच्चों की मां से निकाह

आंध्र प्रदेश में एक क्रिकेट मैच के समय दिलीप की मुलाकात अस्मा रहमान नाम की महिला से हुई थी जो कि आगे जाकर उनकी दूसरी वाइफ बनीं. वो बतौर फैन दिलीप से मिली थीं और उस समय अस्मा तीन बच्चों की मां भी थीं. दिलीप कुमार ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी और अस्मा की मुलाकात उनकी बहनों फौजिया और सईदा ने करवाई थी. इसके बाद दिलीप और अस्मा ने 1981 में निकाह कर लिया था.

2 साल भी नहीं चली दूसरी शादी

दिलीप की दूसरी शादी से सायरा को गहरा झटका लगा. लेकिन वो फिर भी दिलीप कुमार की ही बनी रहीं. दिलीप की दूसरी शादी ज्यादा नहीं टिक पाई थी. उनका अस्मा से साल 1983 में तलाक हो गया था. दूसरी ओर फिर दिलीप ताउम्र सायरा के साथ ही रहे. सायरा ने उनका हर कदम पर साथ दिया. दिलीप के आखिरी वक्त तक सायरा एक्टर के साथ रहीं. दिलीप का जुलाई 2021 में 98 साल की उम्र में निधन हो गया था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular