
सनी देओल के पास नहीं था काम
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है. एक्टर का मासी अवतार लोगों को पसंद आ रहा है और नॉर्थ-साउथ का मिक्सअप लोग थिएटर्स में खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं. इस फिल्म के पहले सनी देओल की फिल्म गदर 2 आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन इसके पहले गदर और गदर 2 के बीच उनकी 30 फिल्में फ्लॉप रही थीं. इसलिए उन्हें फ्लॉप फिल्मों का डर सताने लगा था और इसके बारे में एक्टर ने खुद बताया.
न्यूज 18 के राइजिंग भारत इवेंट में सनी देओल पहुंचे थे जहां उन्होंने ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले और बाद में उनके करियर पर क्या असर पड़ा इसके बारे में बात की. सनी देओल ने इसके बारे में क्या कहा, आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें
‘गदर 2’ के बाद कैसा चल रहा है सनी देओल का करियर?
इस इवेंट के दौरान सनी देओल से साउथ और नॉर्थ फिल्मों के बारे में बातें की गईं. इसी दौरान एक्टर से कहा गया कि हिंदी फिल्में साउथ के आगे क्यों कम चल रही हैं? क्या बॉलीवुड के पास अपना कोई कंटेंट नहीं रह गया? इसपर सनी देओल ने जवाब दिया, ‘ऐसा नहीं है हमारी फिल्में भी चलती हैं बस सबजेक्ट अच्छा होना चाहिए. गदर 2 के बाद मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए उनमें से कुछ पर मैं काम भी कर रहा हूं और वो साउथ की कॉपी नहीं हैं. गदर 2 भी ओरिजनल कंटेंट थी और उसी साल दूसरी हिंदी फिल्में भी चलीं जो ओरिजनल कंटेंट पर बनी. अगर मैं गदर 2 की बात करूं तो इसके पहले मेरे पास काम नहीं था और मेरी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुईं जिनसे मैं थोड़ा परेशान हो गया था कि कहीं मेरा करियर खत्म ना हो जाए, लेकिन गदर 2 ने सबकुछ बदल दिया.’
‘गदर 2’ पर क्या बोले सनी देओल?
एक्टर से पूछा गया कि फिल्म गदर 2 को दर्शकों का रिस्पॉन्स अच्छा मिलेगा क्या आप लोग इसपर श्योर थे? सनी देओल ने जवाब देते हुए कहा, ‘पहले वाली गदर का रिस्पॉन्स तो हम लोग जानते थे और दूसरी गदर की कहानी भी वहीं से शुरू करनी थी तो हमें पता था कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी. लेकिन मन में ये भी डर था कि उस गदर और इस गदर में 23 साल का गैप था जिसमें दर्शकों का फिल्मों को लेकर टेस्ट बदला था तो थोड़ा डर भी था. लेकिन फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिला उसे देखकर मेकर्स में तीसरी गदर बनाने का कॉन्फिडेंट आया, अब अगर सही कहानी बनी तो उसपर भी काम हो सकता है.’
‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म पुष्पा के प्रोड्यसर वाई रवि शंकर ने फिल्म जाट को प्रोड्यूस किया है जबकि इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है. फिल्म जाट में नॉर्थ और साउथ के कॉन्सेप्ट को मिक्स किया गया है जिसे दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं वहीं रणदीप हुड्डा ने खूंखार विलेन का रोल प्ले किया है. Sacnilk के मुताबिक, 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई फिल्म जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं फिल्म ने अब तक यानी 6 दिनों में 53.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.