fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

हमारे कुछ लोग BJP से मिले हुए, गुजरात में बोले राहुल गांधी- रेस का घोड़ा अलग और बारात का घोड़ा अलग


हमारे कुछ लोग BJP से मिले हुए, गुजरात में बोले राहुल गांधी- रेस का घोड़ा अलग और बारात का घोड़ा अलग

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि अगर कोई बीजेपी को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है. अगर हमें देश में आरएसएस और बीजेपी को हराना है, तो इसका रास्ता गुजरात से होकर जाता है. साथ ही उन्होंने पार्टी के अंदर भीतरघात का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं उनकी पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना होगा.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने अरावली जिले के मोडासा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “देश में चल रही लड़ाई महज राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि बीजेपी-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई भी है. पूरा देश यह जानता है कि अगर कोई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है.”

3 तरह के घोड़े होते हैंः राहुल गांधी

कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरते हुए राहुल गांधी ने कहा, “अगर हमें देश में आरएसएस और बीजेपी को हराना है, तो इसका रास्ता गुजरात से होकर जाता है. हमारी पार्टी की शुरुआत गुजरात से ही हुई थी. आपने हमें हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए, लेकिन गुजरात में हम लंबे समय से हतोत्साहित हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके जिले के कई सीनियर नेताओं से मिला, जिन्होंने मुझे बताया कि हमारे बीच प्रतिस्पर्धा रचनात्मक नहीं, बल्कि विनाशकारी है. दूसरी बात यह कि स्थानीय टिकट वितरण में स्थानीय लोगों को शामिल नहीं किया जाता.”

अपने संबोधन के दौरान घोड़े का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “घोड़े तीन प्रकार के होते हैं, एक बारात का घोड़ा, दूसरा रेस का घोड़ा, और तीसरा लंगड़ा घोड़ा. रेस का घोड़ा दौड़ेगा जबकि बारात को घोड़ा नचाएंगे.

जिले को अहमदाबाद से नहीं चलाएंगेः राहुल गांधी

जिले की राजनीति को जिले से चलाए जाने की बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “चर्चा का मुख्य मुद्दा यह था कि जिले को अहमदाबाद से नहीं चलाया जाना चाहिए. जिले को जिले से चलाया जाना चाहिए. जिले के नेताओं को मजबूत किया जाना चाहिए. जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी और शक्ति सौंपी जानी चाहिए. हम यह काम अभी से शुरू कर रहे हैं.”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “पार्टी का जिला अध्यक्ष समझौतावादी उम्मीदवार नहीं होगा. वो आप लोगों की मदद से जिला चलाएगा. जिला उसके फैसलों से चलेगा. उम्मीदवार को ऊपर से निर्देश नहीं मिलेंगे. हम बस यही चाहते हैं कि संगठन और चुनाव लड़ने वालों के बीच एक जुड़ाव बने.”

नई पीढ़ी को कांग्रेस में लाना होगाः राहुल गांधी

उन्होंने कहा, “आजकल होता ये है कि कांग्रेस पार्टी का संगठन लोगों को चुनाव जिताने में मदद करता है और एक बार कोई व्यक्ति विधायक या सांसद बन जाता है तो वो कांग्रेस संगठन को भूल जाता है.” उन्होंने कहा कि लोकल लोगों को टिकट वितरण में भागीदारी मिलनी चाहिए.

पार्टी के अंदर भितरघात करने वालों से बचने की सलाह देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में ये हमारा पायलट प्रोजेक्ट है क्योंकि हम ये संदेश देना चाहते हैं कि गुजरात हमारे लिए सबसे अहम राज्य है. हम उन लोगों को ताकत देना चाहते हैं जिनकी बूथ स्तर पर पकड़ है. हमें नई पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी में लाना है. जो लोग जनता से जुड़े हैं उन्हें आगे भी बढ़ाना है. इसी भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बीजेपी से सांठगांठ कर रहे हैं. उन्हें पहचान कर प्यार से कांग्रेस से अलग करना है.”





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular