fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

‘सिर पकड़कर लड़ा दिया, खून ही खून था…’ बुलीइंग का शिकार हुईं थीं Stranger Things एक्ट्रेस, बयां किया दर्द


नेटफ्लिक्स की सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के कई दीवाने हैं. ये सीरीज दुनियाभर में काफी पॉपुलर है. इस सीरीज के अबतक चार सीजन आ चुके हैं और इस साल इसके आखिरी सीजन यानी सीजन 5 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सीरीज के सारे केरेक्टर्स काफी आईकॉनिक है. इन्हीं में से एक है ज्वाइस बाइर्स (joyce byers) का किरदार. ज्वाइस, विल बायर्स की मां है. ऐसे में ये किरदार सीरीज की कहानी के लिए काफी अहम है. ज्वाइस का रोल अदा किया है एक्ट्रेस Winona Ryder ने.

हाल ही में स्ट्रेंजर थिंग्स की एक्ट्रेस विनोना राइडर (Winona Ryder) ने बचपन में खुद के साथ हुई बुलिइंग को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनको हाई स्कूल में परेशान किया जाता था. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी सफलता से उनको बुली करने वाले लोगों का मुंह बंद कर दिया और उनसे बदला लिया.

जूनियर हाई स्कूल में हुई थी बुलीइंग

विनोना ने बताया कि जब वो जूनियर हाई स्कूल में थीं तो उनको उनके कपड़ों और बालों को लेकर काफी परेशान किया जाता है. विनोना ने कहा कि हाई स्कूल के वक्त उनके बाल बॉयकट हुआ करते थे और वो मेंस टी-शर्ट पहनती थीं, ऐसे में उनके साथ पढ़ने वाले बच्चे अक्सर उनको मारते-पीटते थे और बुली करते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अक्सर उनको परेशान करते थे और उनका मजाक उड़ाते थे. अपनी बायोग्राफी Nigel Goodball’s book Winona Ryder: The Biography में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक भयानक हादसे के बारे में बताया.

अपनी बुक में एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार जब वो गर्ल्स लॉकर रूम में थीं तो पहले उन्होंने लड़कियों को उनके ऊपर भद्दे कमेंट्स करते सुना. फिर जब वो बाहर आईं तब वहां मौजूद लड़िकयों ने उनका सिर लॉकर से लड़ा दिया, जिसके बाद वो जमीन पर गिर पड़ीं. एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके सिर पर काफी गंभीर चोट लगी थी और टांके भी आए थे. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि सबसे बुरी बात ये थी कि उनके बुली को कुछ नहीं हुआ बल्कि एक्ट्रेस को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया.

ऐसे मिला था एक्ट्रेस को अपना बदला

एक्ट्रेस ने बताया कि उस हादसे का उनके दिमाग पर काफी असर पड़ा था. लेकिन उनको जिस तरह से बदला मिला वो भी काबिल-ए-तारीफ था. विनोना ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि एक दिन वो एक कॉफी शॉप में थीं और अचानक एक लड़की उनके पास भागती हुई आई. वो लड़की वही थी, जिसनें उन्हें मारा था, इसके बाद उस लड़की ने विनोना का ऑटोग्राफ मांगा. विनोना बताती हैं कि उन्होंने उस लड़की से पूछा की क्या उन्हें याद है कि सेवेंथ क्लास में कैसे उन्होंने एक लड़की को मारा था. इसके बाद विनोना ने उस लड़की को वहां से भगा दिया.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular