बॉलीवुड के सबसे ग्लैमरिस कपल्स में से आथिया शेट्टी और क्रिकेटर के.एल राहुल हाल ही में माता-पिता बने हैं. दोनों के घर एक छोटी सी परी आई है. इस मौके पर सारा परिवार बहुत खुश है और अब राहुल के ससुर और आथिया के पिता सुनील शेट्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है. सुनील ने दामाद के.एल राहुल संग एक जमीन खरीदी है.
सुनील शेट्टी ने हाल ही दामाद केएल राहुल के साथ मिलकर करोड़ों की 7 एकड़ जमीन खरीदी है. सुनील शेट्टी हाल ही नाना बने और बेटी अथिया ने एक बेटी को जन्म दिया है. अब दोनों ससुर-दामाद ने जमीन ले ली है. इस फैसले से परिवार भी काफी खुश है.
करोड़ों की है जमीन
इस जमीन की कीमत करोड़ों की बताई जा रही है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी और के.एल राहुल की इस नई जमीन की कीमत 9.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये जानकारी स्क्वायर यार्ड्स के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन पर डॉक्यूमेंट्स की जांच में सामने आई. सुनील शेट्टी और केएल राहुल ने इस जमीन के लिए 68.96 लाख रुपये का स्टांप शुल्क और 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया गया. ये जमीन मुंबई के ठाणे वेस्ट के ओवाले इलाके में है.
केएल राहुल और अथिया की नेट वर्थ
सुनील शेट्टी और केएल राहुल के पास पहले से ही करोड़ों की संपत्ति और प्रॉपर्टी है. केएल राहुल और अथिया की नेट वर्थ की बात करें, तो ये प्लॉट मिलाकर करीब 130 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उनके मुंबई, गोवा और बेंगलुरु में लग्जरी घर हैं, जो प्राइम लोकेशन पर बने हैं.