fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

शादी से 8 दिन पहले अपने ही भाइयों के साथ भाग गईं दो दुल्हनें, पकड़ी गईं तो खोला ऐसा राज, पुलिस भी रह गई सन्न


शादी से 8 दिन पहले अपने ही भाइयों के साथ भाग गईं दो दुल्हनें, पकड़ी गईं तो खोला ऐसा राज, पुलिस भी रह गई सन्न

AI जेनरेटेड इमेज.

घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं. यहां दो बहनों की एक ही दिन शादी रखी गई थी. माता-पिता शादी की तारीख का इंतजार कर ही रहे थे कि एक दिन अचानक उनकी दोनों बेटियां घर से भाग गईं. परिवार ने दोनों को तलाशने की खूब कोशिश की, लेकिन उनका कुछ भी पता न चल सका. उधर शादी का दिन भी आ गया, लेकिन दुल्हनें अभी भी लापता थीं. पुलिस में दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया.

जल्द ही पुलिस ने दोनों बहनों को ढूंढ निकाला. दोनों बहनें अपने बॉयफ्रेंड्स के घरों पर मिलीं. जब दुल्हनों के माता पिता ने दोनों लड़कों को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि दोनों बहनों का अफेयर किसी और से नहीं, बल्कि रिश्ते में लगने वाले अपने ही भाइयों से चल रहा था. पुलिस ने चारों को पकड़ा तो दोनों लड़कियों ने ऐसा राज खोला जिसे जानकर वो भी दंग रह गए.

बहनों ने बताया- हमारे मम्मी-पापा ने जिन लड़कों से हमारी शादी तय की थी वो उम्र में बहुत बड़े थे. हम उनसे शादी नहीं करना चाहती थीं. हमारे बॉयफ्रेंड हैं. उनसे हमने मंदिर में शादी कर ली है. अब हम इन्हीं के साथ रहना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें

14 अप्रैल को होनी थी शादी

मामला ग्रेटर नोएडा का है. यहां थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनों को दूल्हा पसंद नहीं आया तो, वह शादी से करीब 8 दिन पहले अपने प्रेमियों के साथ घर से फरार हो गई. दोनों बहनों की शादी 14 अप्रैल को होनी थी.

शादी के कार्ड भी बंट गए थे

युवतियों के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी की सभी तैयारियां कर ली थीं. रिश्तेदारों में कार्ड भी बंट गए थे. लेकिन लगन से एक दिन पहले दोनों बहनें घर से गायब हो गईं. जिसते चलते उनकी शादी कैंसिल हो गई. अब दोनों बहनों ने प्रेमियों से शादी कर ली है. दोनों प्रेमी रिश्ते में उनके भाई लगते हैं. पुलिस ने कहा- मामले में जांच जारी है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular