
शख्स ने तैयार किए अजीबोगरीब मोमोज Image Credit source: Instagram
फूड एक्सपेरिमेंट का सिलसिला कोविड के दौरान शुरू हुआ और अब तक इसको लेकर आए दिन तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट लोगों के बीच देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोगों के बीच काफी ज्यादा हैरानी होती है. कई बार लोग खाने के साथ ऐसा कुछ करते हैं. जिसकी उम्मीद कभी किसी ने नहीं कि होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने जहां एक बंदे ने चांदी के मोमोज बनाए. जिसे देखने के बाद मोमोज लवर का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया.
हमारे यहां मोमोज का क्रेज ऐसा है कि जब कभी कोई मोमोज का नाम लेता है तो जहन में सबसे पहला ख्याल मोमोज का ही आता है. आज के समय में इसके वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं, जैसे फ्राइड, तंदूरी, चॉकलेट, केएफसी स्टाइल मोमोज! इसी कड़ी में एक नए तरह का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर ने चांदी के मोमोज बनाकर लोगों को हैरान कर दिया. इसका वीडियो जब लोगों के सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे पहले मोमोज के लिए ग्रेवी तैयार करता है, जो दिखने में काफी सही लग रहा है क्योंकि इसमें ढेर सारी सब्जियां मौजूद है. इसके बाद शख्स मोमोज को फ्राई करता है. इसके बाद वो उसमें चांदी का वर्क लगाता है और साथ में स्टॉबेरी को रखकर उसे दे देता है. ये दिखने में तो जबरदस्त डिश लग रही है, लेकिन इसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और यही कह रहा है कि इस तरीके से ग्रेवी वाले मोमोज कौन बनाता है.
इस वीडियो को इंस्टा पर khana_e_zindagi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग जहां लाइक कर चुके हैं और तो वहीं लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके से मोमोज को कौन बनाता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि भले ही ये दिखने में बड़ा सुंदर लग रहा हो लेकिन ये टेस्ट के मामले में बिल्कुल अच्छा नहीं होगा.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.