
गले में गमछा डाले खड़े एडीएम अरविंद कुमार.
यूपी के शाहजहांपुर में ADM वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार की कार्यशाली इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में दिखाई दे रहे एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में गले में गमछा डाले किसान बनकर गेहूं बेचने पहुंच गए. जहां पहले गेहूं व्यापारी से मोलभाव किया गया और फिर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की टीम को बुलाकर मौके से गेहूं के दो ओवरलोड ट्रक सहित भंडारण किए गए 600 क्विंटल गेहूं को बरामद किया गया. एडीएम अरविंद कुमार की यह करवाई जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.
Tv9 भारतवर्ष से खास बातचीत में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें MSP से कम रेट पर गेंहू खरीदकर अवैध भंडारण करने और बाहर भेजे जाने की सूचना मिली थी, जिस पर वह सुबह ही अपनी प्राइवेट कार से गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव खमरिया पहुंच गए, जहां सरकार द्वारा जारी किए गए खरीद मूल्य से कम MSP पर खरीद कर भंडारण करने के साथ बाहर भेजे जा रहे दो ओवरलोड ट्रक गेहूं सहित 600 क्विंटल गेहूं मौके पर बरामद किया गया है.
इसके अतिरिक्त एडीएम वित्त एवं राजस्व की कार्यशैली से जिले में पहली बार अवैध रूप से संचालित पांच ईंट-भट्ठे सीज किए गए. साथ ही बिजली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज कर किए जा रहे थे. अवैध धन वसूली की जांच में भी उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को जो गोपनीय रिपोर्ट सौंपी है, उसमें वर्षों से विजिलेंस टीम की गाड़ी चला रहे चालक द्वारा अवैध रूप से धन उगाही किए जाने और विजिलेंस की टीम द्वारा साजिश के तौर पर झूठे बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज करवा कर पैसा वसूलने का बड़ा मामला पकड़ा गया है.
एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा सौंपी गई गोपनीय रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा चालक सहित सात विजिलेंस कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है.