fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

रॉ सिल्क से कितना अलग होता है आर्ट सिल्क फैब्रिक? जानें फर्क


रॉ सिल्क से कितना अलग होता है आर्ट सिल्क फैब्रिक? जानें फर्क

रॉ सिल्क वर्सेस आर्ट सिल्कImage Credit source: madhuridixitnene/aliabhatt/Instagram

भारतीय कपड़ों की दुनिया में सिल्क (रेशम) का फैब्रिक एक खास स्थान है. चाहे बात हो शादी-ब्याह की, त्योहारों की या किसी खास मौके की सिल्क की साड़ी या सूट पहनने से खूबसूरती और बढ़ जाती है. लेकिन जब बाजार में सिल्क के कई नाम सुनने को मिलते हैं जैसे रॉ सिल्क, आर्ट सिल्क, तसर सिल्क, बनारसी सिल्क आदि तो अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर इनमें क्या फर्क है?

रॉ सिल्क और आर्ट सिल्क दो ऐसे नाम हैं, जो अक्सर एक-दूसरे के ऑप्शन की तरह इस्तेमाल होते हैं. लेकिन हकीकत में ये दोनों फैब्रिक एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं . न सिर्फ बनावट और क्वालिटी में, बल्कि कीमत में भी फर्क होता है. आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि रॉ सिल्क आर्ट सिल्क से कितना अलग है और दोनों में क्या खासियत है.

रॉ और आर्ट सिल्क में अंतर

रॉ सिल्क असली रेशम से बना होता है, जिसे सिल्क के कीड़ों से निकाले गए कोकून से तैयार किया जाता है. इसका प्रोसेसिंग कम होता है, इसलिए ये थोड़ा खुरदुरा महसूस होता है. वहीं, आर्ट सिल्क जिसे Artificial Silk भी कहते है. यह सिंथेटिक रेशों से तैयार किया जाता है , जैसे रेयॉन, नायलॉन या पॉलिएस्टर. इसे रेशम जैसा लुक देने के लिए तैयार किया जाता है, लेकिन ये असली रेशम नहीं होता.

बनावट और लुक

रॉ सिल्क की बनावट हल्की खुरदुरी होती है पर इसमें एक रिच और रॉयल होती है. इसका टेक्सचर थोड़ा रस्टिक होता है, जो इसे खास बनाता है. वहीं आर्ट सिल्क बहुत स्मूद और सॉफ्ट लगता है, लेकिन कई बार यह थोड़ा प्लास्टिक जैसा महसूस हो सकता है क्योंकि यह पूरी तरह से सिंथेटिक होता है.

चमक

रॉ सिल्क में एक हल्की, नेचुरल चमक होती है जो बहुत शानदार लगती है. यह आंखों को चुभती नहीं. वहीं आर्ट सिल्क में तेज और आर्टिफिशियल चमक होती है, जो देखने में अट्रैक्टिव तो लग सकती है लेकिन असली रेशम जैसी माइल्डनेस नहीं होती.

कीमत

रॉ सिल्क महंगा होता है क्योंकि ये नेचुरल रिसोर्स से तैयार किया जाता है और इसकी प्रोसेसिंग में समय लगता है. वहीं आर्ट सिल्क काफी सस्ता होता है, क्योंकि इसे आर्टिफिशियल रूप से बड़े पैमाने पर तैयार किया जा सकता है.

कंफर्ट और स्टाइल

रॉ सिल्क बहुत आरामदायक होता है और स्किन फ्रेंडली भी. यह गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में अच्छा लगता है. वहीं, दूसरी तरफ आर्ट सिल्क गर्मी में पसीना ला सकता है और ज्यादा देर पहनने पर चिपचिपा भी महसूस हो सकता है.

किसे चुनें?

रॉ सिल्क और आर्ट सिल्क दोनों के अपने-अपने फायदे हैं. अगर आप नेचुरल, रॉयल और लंबे समय तक चलने वाला कपड़ा चाहते हैं, तो रॉ सिल्क चुनें. अगर बजट फ्रेंडली, दिखने में अच्छा और कैजुअल पहनावा चाहिए, तो आर्ट सिल्क एक अच्छा ऑप्शन है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular