
रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने फिर लगाया आरोप
स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एक बार फिर पारिवारिक विवादों के घेरे में फंस गई हैं. कुछ महीने पहले उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने रुपाली पर अपने माता-पिता के तलाक का कारण बनने का आरोप लगाया था. रुपाली गांगुली ने इस मामले पर कानूनी कार्रवाई करते हुए ईशा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. इस केस के बाद ईशा इस पूरे मामले पर बात करना टाल रही थीं. लेकिन, अब फिर एक बार ईशा ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर अपनी बात रख रही है और इस बीच उन्होंने फिर एक बार रुपाली गांगुली के साथ-साथ उन्हें ट्रोल करने वालों पर भी निशाना साधा है.
ईशा वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ भावुक वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में वह फूट-फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं. ईशा ने कहा कि रुपाली गांगुली के बारे में सच्चाई सामने लाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि सच बोलने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनका अपना परिवार ही उन्हें सिर्फ अपनी जिंदगी जीने के लिए बर्बाद करना चाहता है. वीडियो में ईशा ने खुद को ‘नेपो बेबी’ बताते हुए कहा कि वो ऐसी खामोशी, उलझन और दर्द से भरी जिंदगी में पली-बढ़ी हैं, जो वो अपने लिए कभी भी नहीं चाहती थीं.
ये भी पढ़ें
अब भी अपनी बात पर कायम हैं ईशा वर्मा
टेलीविजन अभिनेत्री रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने 5 साल पहले यानी 2020 में ‘अनुपमा‘ एक्ट्रेस पर चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. उस समय ईशा ने दावा किया था कि रुपाली गांगुली ही उनके माता-पिता की शादी टूटने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि रुपाली गांगुली उनके न्यू जर्सी स्थित घर पर भी आई थीं और उनकी वजह से उनके पेरेंट्स अलग हो गए. अब ईशा की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि रुपाली का सच बताने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन वो अपनी बात पर कायम हैं और सही वक्त आने पर वो इस बारे में जरूर बात करेंगी.
ईशा ने कहा कि जब कोई अपनी बात लोगों के सामने रखना चाहता है, तब उससे कई सवाल पूछे जाते हैं. उसे ये पूछा जाता है कि वो इतने समय से कहां थी? ईशा वर्मा ने ये भी कहा कि सच्चाई सामने आने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया, जिससे वह डर गईं और असुरक्षित महसूस करने लगीं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका समर्थन करने की बजाय उन्हें शर्मिंदा किया गया. लेकिन महीनों की प्रताड़ना के बावजूद वो अपनी बात पर आज भी कायम हैं. ईशा, रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा और सपना वर्मा की बेटी हैं, आश्विन ने 1997 में सपना से पहली शादी की थी. शादी के 11 साल बाद यानी 2008 में दोनों का तलाक हो गया था.