fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

‘राहुल तुम नहीं आए तो मैं…’, दामाद ने खोला राज, आखिर क्यों लेकर भागा अपनी ही सास?


'राहुल तुम नहीं आए तो मैं...', दामाद ने खोला राज, आखिर क्यों लेकर भागा अपनी ही सास?

इस समय पुलिस हिरासत में हैं अलीगढ़ के सास और दामाद.

“राहुल मैं घर से निकल चुकी हूं. तुम कहां हो. अगर तुम नहीं आए तो मैं मर जाऊंगी ये जान लेना, तुमको आना ही पड़ेगा”… ये कहना था अलीगढ़ की सास का, जो अपने दामाद राहुल के साथ 10 दिन पहले फरार हो गई थी. अब आज 16 अप्रैल यानि की शादी वाले दिन वह दोनों फिर अलीगढ़ पहुंच गए. इस समय दोनों मडराक थाने में हैं. यहां पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों ने भागने की जो वजह बताई वो हैरान करने वाली है. जहां सास ने अपने पति पर आरोप लगाया तो वहीं दामाद ने भी इस कांड का पूरा ठीकरा अपने ससुर पर ही फोड़ दिया.

राहुल ने सास संग भागने की पूरी कहानी बताई. राहुल ने कहा कि मेरे ससुर जितेंद्र को मेरा सास के साथ बात करना पसंद नहीं था. सास ने मुझे बताया था कि उसके घर वाले उसे टॉर्चर करते हैं. आए दिन मारते-पीटते हैं. पति भी शराब के नशे में मारता-पीटता है. राहुल ने कहा कि हमारा कोई पहले से भागने का प्लान नहीं था. एक दिन सास सपना ने फोन कर कहा कि राहुल मैं घर से निकल चुकी हैं और मरने जा रही हूं. अगर तुम नहीं आए तो मैं मर जाऊंगी.

सास के फोन से मैं घबरा गया

सास के इतना कहते ही मैं घबरा गया. सास मेरी अलीगढ़ बस स्टेशन पर पहुंच गई थी. आनन-फानन में मैं सास के पास बस स्टेशन पर पहुंच गया. वहां से हम दोनों लखनऊ गए. फिर लखनऊ से बस लेकर बिहार मुजफ्फरपुर चले गए. राहुल ने कहा कि मुजफ्फरपुर छोड़कर हम कहीं नहीं गए. उत्तराखंड और गुजरात जाने की बात गलत है.

ये भी पढ़ें

मैं शेरवानी लेने जा रहा था तभी…

राहुल ने बताया कि जिस दिन मैं अपनी सास के साथ भागा था, उस दिन मैं उत्तराखंड शेरवानी लेने जा रहा था. तभी इनका फोन आया. रात के करीब 8 या 9 बज रहे थे. जब मैं सास के पास पहुंचा तो हम लोगों ने डिसाइड किया कि यहां से दूर जाना है. राहुल ने कहा कि मेरी कोई नियत नहीं खराब है. मुझसे इनका दर्द नहीं देखा गया. घरवाले सास को टॉर्चर करते थे. पति शराब पीकर मारता-पीटता था. इन्होंने ने भी मुझसे कह दिया कि अब यहां नहीं रहना है. अगर यहां रही तो मैं मर जाऊंगी.

हरदोई की महिला से भी था दामाद का अफेयर

वहीं राहुल ने अपने एक और महिला के साथ संबंध पर कहा कि उसका हरदोई की होशियारी नाम की महिला के साथ रिलेशन था, लेकिन दोनों अलग हो गए. पंचायत में उनका फैसला हो गया. वहीं सास के साथ शादी के सवाल पर दामाद राहुल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. हां, अगर सास की इच्छा है तो करना चाहूंगा तो कर लूंगा.

राहुल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन दोनों का मामला काफी वायरल हो रहा था. पुलिस भी पीछे पड़ी थी. पुलिस को उसकी मुजफ्फरपुर की लोकेशन पता चल गई थी. जब ये जानकारी हुई कि पुलिस उन्हें पकड़ने आ रही है तो वह दोनों खुद अलीगढ़ आ गए और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular