fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

राजस्थान की ‘ब्लू सिटी’ को कितना जानते हैं आप? जानिए कैसे पहुंचे और कहां रहें


राजस्थान की 'ब्लू सिटी' को कितना जानते हैं आप? जानिए कैसे पहुंचे और कहां रहें

जोधपुर किला

राजस्थान अभी भी अपनी संस्कृति और विरासत को संभाले हुए है. यहां के शहर जयपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर और जोधपुर किले के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. तो यहां हम आपको राजस्थान की ब्लू सिटी कहे जाने वाले शहर जोधपुर और मेहरानगढ़ किले के बारे में बताते हैं. जोधपुर की खास बात ये है कि अगर आपको प्यास लगती है तो एकदम ठंडा और फिल्टर पानी पीने को मिलेगा, वो भी मुफ्त.

जोधपुर शहर वैसे तो इतना बड़ा नहीं, लेकिन यहां आपको रहने और खाने के लिए अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. तो आइए आपको बताते हैं कि इस ब्लू सिटी को किस तरह एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके साथ ही, आपको यहां कितने दिन का प्लान बनाना चाहिए.

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला

मेहरानगढ़ किले में ‘तेरे नाम’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ के अलावा कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. बहुत कम लोग मेहरानगढ़ के मतलब के बारे में जानते हैं. मेहरानगढ़ नाम का मतलब सूर्य का किला है. इस किले को 15वीं सदी में राव जोधा की ओर से बनाया गया था. 1200 एकड़ मतक फैला ये फोर्ट 400 फीट तक ऊंचा है. मेहरानगढ़ किले में चामुंडा देवी का मंदिर भी है. यह किला रोजाना सुबह 9 से 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है.इस किले से पूरी ब्लू सिटी दिखाई देती है. इस किले के बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

कहा जाता है कि यहां चीरिया नाथ नाम का एक साधु रहता था. जब किले के निर्माण के लिए राजा ने साधु को जबरदस्ती हटाने की कोशिश की तो उसे श्राप दे दिया कि इस जगह पर जो भी किला बनाया जाएगा, वहां पानी नहीं होगा. इसके बाद राजा ने श्राप का प्रभाव कम करने के लिए नर बलि मांगी. जब कोई आगे नहीं आया, तो वहां के स्थानीय राजा राम मेघवाल ने इसके लिए खुद की बलि देने का फैसला किया. उन्हें उस किले की नींव में ज़िंदा दफ़ना दिया गया. स्थानीय लोगों का अब भी यह मानना ​​है कि हर 3-4 साल में साधु के श्राप के कारण पूरे इलाके में पानी की कमी हो जाती है.

Blue City

ब्लू सिटी

आपका बता दें कि यह किला ऐसा है कि एक बार जाने पर आपको यहां पूरा घूमने पड़ेगा. यहां का रास्ता वन वे है यानी कि आपको बाहर निकलने के लिए आगे की ओर चलते जाना होगा. मेहरानगढ़ किले की टिकट 200 रुपए है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 100 रुपए की टिकट लेनी पड़ेगी.

घंटा घर बाजार

जोधपुर का सबसे फेमस घंटा घर बाजार है. यहां पर्यटक घंटा घर के ऊपर भी घूमने जा सकते हैं, जिसके लिए 25 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. इस बाजार में जोधपुर के मसालों के साथ-साथ हर छोटी-बड़ी चीज मिल जाएगी. यहां आप घर से जुड़ी कई चीजों की खरीदारी कर सकते हैं.

पंचेतिया हिल और ब्लू सिटी

जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां के कुछ घर ऐसे हैं, जिनपर नीले रंग का पेंट किया गया है. आप घंटा घर से ब्लू सिटी और पंचेतिया हिल जा सकते हैं. यहां से सनसेट देखने का नजारा बेहद शानदार है. ज्यादातर लोग यहां डूबते सूरज को देखने ही आते हैं. घंटा घर से यहां कि दूरी 1 से डेढ़ किलोमीटर होगी.

ये भी जगहें हैं फेमस

जोधपुर में आप जसंव थड़ा और उमैद भवन पैलेस भी देखने जा सकते हैं. ये दोनों जगहें अब म्यूजियम बन गई हैं. हालांकि, उमैद भवन पैलेस का कुछ हिस्सा ही म्यूजियम है. यहां कि बाकि जगह को 5 सितारा होटल में बदल दिया गया है. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इसी पैलेस में शादी की थी.

कैसे पहुंचे और कहां रहें

अगर ट्रेन या फिर फ्लाइट के जरिए जोधपुर जा सकते हैं. मेन सिटी से स्टेशन और एयरपोर्ट काफी पास हैं. अगर आप नाइट स्टे करना चाहते हैं तो जोधपुर में आप Zostel बुक कर सकते हैं. एक रात के लिए आपको एसी डोरमेटरी रूम का 500 रुपए तक किराया देना होगा.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular