fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को जयदीप अहलावत ने ठुकराया, मिल रहा था इस रोल का ऑफर


रणबीर कपूर की 'रामायण' को जयदीप अहलावत ने ठुकराया, मिल रहा था इस रोल का ऑफर

जयदीप अहलावत ने रामायण को क्यों किया रिजेक्ट?

‘पाताल लोक’ में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुके जयदीप अहलावत अब इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘ज्वेल थीफ-द बिगिन्स’ के प्रमोशन में बिजी जयदीप को एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. उस फिल्म का नाम ‘रामायण’ है, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रामायण में जयदीप अहलावत को विभीषण का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया, जिसके पीछे की वजह अब सामने आई है.

ये भी पढ़ें

जयदीप अहलावत ने क्यों ठुकराई ‘रामायण’?

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, जयदीप अहलावत ने फिल्म रामायण का ऑफर ठुकरा दिया था. फिल्म में जयदीप को विभीषण का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उनके पास पहले कई बड़ी फिल्में हैं, जिन्हें वो पहले से साइन कर चुके हैं. उनके बाकी बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ फिल्म रामायण टकरा रही थी इसलिए जयदीप ने नितेश तिवारी की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.

बताया गया है कि मेकर्स ने जयदीप से उस रोल के लिए कई बार बात भी की, लेकिन जयदीप अपनी डेट्स को सेट नहीं कर पाए और उन्हें ‘रामायण’ में कास्ट करना पॉसिबल नहीं हो पाया. अब इंडस्ट्री में खबर बन रही है कि जयदीप ने इस रोल को रिजेक्ट करके एक बड़ी गलती कर दी है, लेकिन डेट्स के तालमेल ना बैठने के कारण वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.

कब रिलीज होगी रणबीर कपूर ‘रामायण’?

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रामायण के दो पार्ट्स रिलीज किए जाएंगे, जिसकी डेट सामने आ चुकी है. इस फिल्म के पार्ट 1 को दिवाली 2026 पर रिलीज किया जाएगा, वहीं इसका दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं साई पल्लवी सीता माता का रोल प्ले कर रही हैं.

हनुमान जी का रोल सनी देओल प्ले करेंगे और रवि दुबे लक्ष्मण का रोल प्ले करेंगे. वहीं खबर है कि फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश रावण का रोल प्ले करेंगे, लारा दत्ता कैकेयी का रोल प्ले करेंगी. फिल्म में कुणाल कपूर, शीबा चड्ढा, रकुल प्रीत सिंह, इंद्रा कृष्णन और अरुण गोविल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular