fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

ये 5 फिल्में ले डूबीं मिस यूनिवर्स लारा दत्ता का फिल्मी करियर, इमरान हाशमी से अक्षय कुमार तक का है हाथ


ये 5 फिल्में ले डूबीं मिस यूनिवर्स लारा दत्ता का फिल्मी करियर, इमरान हाशमी से अक्षय कुमार तक का है हाथ

लारा दत्ता मना रहीं 47वां जन्मदिन

फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी मॉडल्स ने भी हाथ आजमाया और सक्सेसफुल भी रहीं. इसमें मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का नाम लिया जाता है तो मिस यूनिवर्स लारा दत्ता का नाम भी शामिल है. लारा न भी फिल्मों में ट्राए किया. उन्हें लीड रोल्स भी मिले. एक्ट्रेस 2 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. अब हालांकि वे फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर में कुछ हिट्स दीं तो कुछ फ्लॉप्स भी दीं. आज बात करेंगे उन फिल्मों की जिसकी वजह से लारा दत्ता का करियर डूब गया और उनके लिए राइज कर पाना मुश्किल हो गया.

बेल बॉटम-

फ्लैइट हाईजैक और अंडरवर्ल्ड एजेंट द्वारा उसे रेसक्यू कराने की कहानी बेल बॉटम में दिखाई गई. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. इसमें लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था. इसके अलावा फिल्म में वाणी कपूर, अंजलि आनंद और हुमा कुरैशी जैसी एक्ट्रेस ने भी अहम रोल प्ले किया था. BOI की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने 32 करोड़ के करीब कमाए थे लेकिन डिजास्टर साबित हुई थी.

Lara Dutta Bollywood Actress Indira Gandhi

वेलकम टू द न्यू यॉर्क-

इस फिल्म की बात करें तो इसमें लारा दत्ता के अपोजिट दिलजीत दोसांझ, सोनांक्षी सिन्हा और करण जौहर अहम रोल में हैं. करण खुद भी इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाने में विफल रही थी. फिल्म ने 3 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया था. इसे भी बॉक्स ऑफिस इंडिया की ओर से डिजास्टर कहा गया है.

अजहर-

अजहर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे. उनके अपोजिट फिल्म में लारा दत्ता थीं. फिल्म में नरगिस फाकरी और प्राचि देसाई भी थीं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की थी. फिल्म 30 करोड़ के आस-पास कलेक्ट करने में सफल रही थी. लेकिन फ्लॉप साबित हुई थी.

फितूर-

फितूर फिल्म की बात करें तो इसमें कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर का लीड रोल था और लारा सपोर्टिंग रोल में थीं. फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन नहीं किया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 16 करोड़ 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन ये फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई थी.

सिंह इज ब्लिंग-

सिंह इज किंग की तरह ही अक्षय कुमार सिंह इज ब्लिंग नाम से एक फिल्म लेकर आए. इस फिल्म का कलेक्शन BOI की रिपोर्ट्स के मुताबिक 71 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का था. लेकिन इसके बाद भी अक्षय कुमार और लारा दत्ता की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular