fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

महिला को छेड़ता था शराबी दुकानदार, शिकायत की तो पेंट का थिनर डालकर लगा दी आग… तड़प-तड़पकर मौत


केरल में एक शराबी दुकानदार ने एक महिला को आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल, महिला ने मकान मालिक से पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के बारे में शिकायत की थी, जो शराब पीकर हर दिन उससे झगड़ा करता था. इसके बाद वो व्यक्ति महिला से जलने लगा. यही नहीं बदले की भावना में उसने महिला पर पेंट थिनर डाला और उसे आग लगा दी.

ये घटना केरल के कासरगोड जिले के मन्नादुक्कम की है. यह भयावह घटना 8 अप्रैल को घटी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी रमिता नामक महिला किराने की दुकान चलाती थी. तमिलनाडु के रामामृतम नामक व्यक्ति रमिथा की दुकान के बगल में फर्नीचर की दुकान चलाता है. कुछ दिन पहले, पीड़िता रमिथा ने उस मकान के मकान मालिक से शिकायत की, जहां आरोपी रामामृतम रह रहा था.

किराने की दुकान पर बैठी थी महिला

ये भी पढ़ें

महिला ने आरोप लगाया कि उसने शराब के नशे में उसे परेशान किया. उसकी शिकायत के आधार पर मकान मालिक ने रामामृतम को मकान खाली करने की चेतावनी दी. इससे रामामृतम के मन में रमिथा के प्रति द्वेष उत्पन्न हो गया. वह किसी भी तरह उससे बदला लेना चाहता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामामृतम ने 8 अप्रैल को अपनी किराने की दुकान पर बैठी रमिथा पर रंग में मिला हुआ थिनर डाल दिया और उसे आग लगा दी.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला किया दर्ज

गंभीर रूप से घायल रमिथा को मैंगलोर के एक अस्पताल में ले जाया गया. रमिथा की मंगलवार को 50 प्रतिशत जलने के कारण मृत्यु हो गई.जब आरोपी रामामृतम ने भागने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:मिशन गुजरात! राहुल गांधी का यह प्लान कांग्रेस में फूंक देगा नई जान, नेताओं को दिया टास्क





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular