fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

भारत के दामाद ने बाबर आजम से मांगी माफी, बोले- मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी…


भारत के दामाद ने बाबर आजम से मांगी माफी, बोले- मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी...

हसन अली ने मांगी माफी. (Photo: PTI)

बाबर आजम काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं. उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल रही हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं, अब वो अपने देश की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी रन नहीं बना पा रहे हैं. इस बीच एक बार फिर हसन अली चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल, फैंस का मानना है कि उनके ‘किंग कर लेगा’ बयान के बाद ही बाबर खराब प्रदर्शन करने लगे. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अगर सभी को लगता है कि उन्होंने ऐसा कहकर बड़ी गलती कर दी है, तो वे बाबर समेत सभी फैंस से माफी मांगते हैं. हालांकि, भारतीय मूल की सामिया से शादी करने वाले हसन ने बाबर को एक बार फिर पाकिस्तान का बेस्ट प्लेयर बताया.

हसन अली ने क्या कहा?

PSL का 10वां सीजन जारी है। इसके छठे मैच में लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स को बुरी तरह हराया. इसके बाद कराची किंग्स की ओर से खेलने वाले हसन अली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि खराब प्रदर्शन के बाद हर बार उन्हें ‘किंग कर लेगा’ वाले बयान के जरिए ट्रोल किया जाता है और यह टैग उनका पीछा नहीं छोड़ता. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं अपने करियर और उम्र के उस पड़ाव पर हूं, जहां इस तरह की चीजों का बुरा नहीं लगता. हम लोगों ने ही उसे (बाबर आजम) ‘किंग’ बनाया और हम लोग ही उसके पीछे पड़ गए. अगर मेरे कहने से वह रन बना लेगा, तो मैं कह देता हूं—’किंग नहीं करेगा’. अगर आपको लगता है कि मैंने ‘किंग कर लेगा’ बोलकर कोई बहुत बड़ी गलती कर दी है, तो मैं बाबर समेत सभी फैंस से माफी मांगता हूं.”

हसन अली ने माफी मांगने के बाद एक बार फिर बाबर आजम का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “मेरा बयान अभी भी नहीं बदलने वाला है। वह बेस्ट है, वह बेस्ट था और इस मुश्किल समय से बाहर निकलेगा.” इतना ही नहीं, पाकिस्तानी टीम पर उठ रहे सवालों और फैंस के दुर्व्यवहार पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा, “आलोचना ठीक है, लेकिन जब परिवारों को निशाना बनाया जाता है, तो इसका असर सभी पर पड़ता है.”

हसन अली की मेहनत बेकार

शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची किंग्स के उपकप्तान हसन अली की मेहनत बेकार हो गई. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, लेकिन इसका टीम को कोई फायदा नहीं हुआ. उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 201 रन बनाए. जवाब में कराची की पूरी टीम सिर्फ 136 रन पर ढेर हो गई.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular