प्रियंका चोपड़ा- डेनीज मिलर जोनस
इंटरनेशल स्टार प्रियंका ने खुद को हमेशा ही साबित किया है. जब पीसी ने हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से शादी की थी तो ये शादी काफी चर्चा में रही थी, हालांकि, अब दोनों की एक बेटी है मालती जोनस. प्रियंका के पास एक खूबसूरत परिवार है. वैसे तो पीसी की सासु मां संग कम ही अपीरियंस होती हैं, लेकिन फिर भी दोनों साथ में बहुत खास बॉन्ड शेयर करती हैं.