fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

बल्ले पर उठे सवाल तो रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, अंपायर को ‘भागना’ पड़ा


बल्ले पर उठे सवाल तो रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, अंपायर को 'भागना' पड़ा

रोहित शर्मा के बैट पर उठे सवाल. (Photo: PTI)

IPL 2025 में बैट की जांच चर्चा का विषय बन गई है. पिछले कुछ समय से मैदान पर खिलाड़ियों को गॉज टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है. इसके तहत रिजर्व अंपायर मैदान पर बल्लेबाजों के बल्ले की साइज की जांच कर रहे हैं. इसमें अभी तक दो खिलाड़ियों का बल्ला अवैध पाया गया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान रोहित शर्मा के बैट पर भी सवाल उठे थे. उनका बैट अंपायर के पास मौजूद गॉज से नहीं गुजर रहा था. फिर रोहित ने कुछ ऐसा किया कि अंपायर को तुरंत वहां से तेजी में निकलना पड़ा.

अंपायर को ‘भागना’ पड़ा

दिल्ली के खिलाफ मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. रोहित शर्मा अपने जोड़ीदार रायन रिकेल्टन के साथ ओपनिंग के लिए उतर रहे थे कि रिजर्व अंपायर ने उन्हें रोक लिया. फिर उनके बल्ले की गॉज के जरिए जांच हुई. इस दौरान उनका बैट गॉज में ही फंस गया. अंपायर के मुताबिक रोहित का बैट तय नियम से ज्यादा मोटा था. इसलिए उन्होंने उस बैट से खेलने के लिए मना कर दिया. इस पर रोहित शर्मा नाराज हो गए और तुरंत ग्लव्स उतार दिया. रोहित ने फिर से बैट का मेजरमेंट चेक करने के लिए कहा और खुद गॉज से बैट को निकालकर दिखाया. अंपायर ने जैसे ही देखा कि सबकुछ ठीक है. उनसे मेजरमेंट में गलती हो रही थी, वो तेजी से वहां से निकल गए.

दो खिलाड़ी टेस्ट में फेल

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 15 अप्रैल को हुए मुकाबले में दो खिलाड़ी गॉज टेस्ट में फेल हो गए थे. केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन और एनरिक नॉर्खिया का बैट अवैध पाया गया था. उनके बल्लों की चौड़ाई नियमों के मुताबिक नहीं थी. इस सीजन ये पहला मामला था, जब किसी खिलाड़ी का बैट अवैध घोषित हुआ. इसके बाद मजबूरन दोनों को अपना बैट बदलना पड़ा.

पहले बैट की जांच ड्रेसिंग रूम के अंदर की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में देखा गया कि जांच मैदान पर ही की गई. वहीं बात करें नियमों की तो बैट के सामने वाले हिस्से की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, वहीं उसके ब्लेड की मोटाई 6.7 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा बैट के किनारे की चौड़ाई 4 सेंटीमीटर और लंबाई 96.4 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular