fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

पतिव्रता बनकर रहेगी पत्नी, पति भी नहीं करेगा भाभी से बात; जानें क्यों थाने में हुआ ऐसा समझौता


पतिव्रता बनकर रहेगी पत्नी, पति भी नहीं करेगा भाभी से बात; जानें क्यों थाने में हुआ ऐसा समझौता

थाने पहुंचा पति पत्नी का विवाद

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पति को भैंस बांधने की जंजीर से बांधने की घटना तो आपको याद ही होगी. इसमें जंजीर में बंधे बंधे ही पति थाने पहुंच गया था, जहां पुलिस ने जंजीर को काटकर उसे मुक्त कराया था. इस मामले में अब पुलिस की मध्यस्थता से पति और पत्नी के बीच समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत पति को पाबंद किया गया है कि वह अपनी भाभी से बात नहीं करेगा. वहीं उसकी पत्नी को भी हिदायत दी गई है कि अब अपने देवर से दूर रहेगी.

मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में छछोनापुर गांव का है. पुलिस के मुताबिक यह मामला पति और पत्नी के अवैध संबंधों का है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का अफेयर देवर के साथ चल रहा है. वहीं उसकी पत्नी का आरोप है कि उसके पति का संबंध जेठानी से है. इसी मामले में पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था. इस विवाद में पत्नी ने अपने पति को भैंस बांधने वाली जंजीर में जकड़ दिया था. इसके बाद पति भी उसी हालत में थाने पहुंच गया था.

पति को बेड़ियों में जकड़ दिया था

पुलिस के मुताबिक थाने में ही पीड़ित पति के हाथ व पैर से बेटियां काटी गई और उसे मुक्त कराने के बाद उसकी तहरीर पर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया. इस संबंध में पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने सामने और अलग अलग बैठाकर पूछताछ की.पीड़ित पति ब्रजेश ने बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. कुछ दिनों पहले ही वह घर लौटा तो उसकी पत्नी ने भाभी से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए उसे बेड़ियों से जकड़ दिया था.

अवैध संबंधों को लेकर हुआ था विवाद

पीड़ित पति ने भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का देवर के साथ अफेयर चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की. इसके बाद शर्तों के साथ दोनों के बीच समझौता हुआ. इसमें शर्त रखी गई कि पति अपनी भाभी से बात नहीं करेगा. इसी प्रकार उसकी पत्नी को भी पाबंद किया गया कि वह अपने देवर से बात नहीं करेगी. विशुनगढ़ थाना इंचार्ज विनोद कश्यप ने बताया की पति और पत्नी के अवैध संबंधों की वजह से इनके बीच विवाद हुआ था.

इन शर्तों पर हुआ समझौता

दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर समझौता करा दिया गया है. इसके साथ ही दोनों को भविष्य में विवाद न करने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की पत्नी को हिदायत दी गई कि वह अपने देवर से दूर रहेगी. इस बात को उसने मान लिया, लेकिन उसने तुरंत शर्त रखी कि उसके पति को भी अपनी भाभी से दूर रहना होगा. इसके लिए उसका पति भी तैयार हो गया है. अब दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular