fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम


गाजा में 18 महीनो से इजराइली सेना बम गिरा रही है, लेकिन जंग का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इजराइली लड़ाकू विमान ने मंगलवार रात गाजा सीमा पर एक इजराइली बस्ती के पास ही बम गिरा दिया, बाद में इजराइली रक्षा बल (IDF) ने इसे तकनीकी खराबी से हुआ हादसा बताया है. लेकिन इस घटना से इजराइली लोगों में चिंता बढ़ गई है.

यह बम दक्षिणी गाजा के करीब निर यित्जाक किबुत्ज़ के पास गिरा, जो सीमा से लगभग दो मील की दूरी पर स्थित है. इजराइली सेना ने प्रेस ब्रीफ में लिखा, “थोड़ी देर पहले, एक IDF लड़ाकू जेट से, जो गाजा पट्टी में एक मिशन के लिए जा रहा था तकनीकी खराबी के वजह से बम नीर यित्ज़ाक के पास एक खुले क्षेत्र में गिरा है.”

हो सकता था बड़ा हादसा

हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, लेकिन नीर यित्ज़ाक में लगभग 550 यहूदी परिवार रहते हैं. यहां इतनी बड़ी चूक, एक बड़े हादसे को दावत दे सकती है. सेना ने कहा है कि घटना की समीक्षा की जा रही है और इसके दूसरे पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

यह उन गांवों में से एक है, जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व वाले हमले की चपेट में आये थे. हमले के बाद यहां रहने वाले किबुत्ज़ समुदाय के लोग यहां से चले गए थे, लेकिन अब आधी आबादी यहां वापस लौट चुकी है.

पहले भी इजरालियों पर गिरे हैं बम

पिछले साल मई में एक इजराइली लड़ाकू विमान ने गलती से यतेड़ समुदाय पर बम गिरा दिया था, जो नीर यित्ज़ाक का पड़ोसी है. हालाकी ये बम फटा नहीं और हादसा होने से बच गया. IDF के मुताबिक कुछ महीनों पहले दक्षिणी गाजा में दागा गया एक इजराइली टैंक का गोला अपने लक्ष्य से भटक गया और सीमा बाड़ के पास जा गिरा था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular