दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में एक युवती की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की उम्र लगभग 20-22 वर्ष बताई जा रही है. सोमवार देर रात जनता फ्लैट्स के पास ये घटना घटी. आरोपी ने युवती पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहूंचकर इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है. युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके.