fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

ड्रग लेने वाले सितारों के साथ नहीं करूंगी काम…, साउथ एक्ट्रेस विंसी का बड़ा फैसला


ड्रग लेने वाले सितारों के साथ नहीं करूंगी काम..., साउथ एक्ट्रेस विंसी का बड़ा फैसला

मलयालम एक्ट्रेस विंसी एलोशियस

अक्सर फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेसेस को काफी चीज़ों से गुजरना पड़ात है. कई एक्ट्रेसेस इन मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती हैं, तो कुछ चुप रहना ही बेहतर समझती हैं. लेकिन हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई गलत हरकत पर आवाज उठाई और उन्होंने एक बड़ा फैसला भी ले लिया. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मलयालम इंडस्ट्री की विंसी एलोशियस हैं, जिनका साफ कहना है कि वो किसी भी ऐसे सितारे के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग लेता हो.

हाल ही में हुए एक इवेंट में विंसी एलोशियस ने शिरकत की थी. उन्होंने यहां खुलकर इस मामले पर बात की और कहा कि अगर उन्हें पता चलता है कि उनकी फिल्म का कोई को-स्टार ड्रग लेता है, तो वो उसके साथ काम नहीं करेंगी. उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजह अपना बुरा एक्सपीरियंस बताया, जो उनके साथ पिछली फिल्म के सेट पर हुआ था. एक्ट्रेस ने ड्रग के खिलाफ अभियान से जुड़े एक इवेंट में ये बातें कहीं.

ये भी पढ़ें

फिल्म के सेट पर हुई हरकत

सोशल मीडिया पर विंसी एलोशियस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस शुरू हो गई है. विंसी ने अपने बयान में किसी एक्टर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने बताया कि फिल्म सेट पर उनके और उनकी महिला सहकर्मी के प्रति “बहुत असहज” व्यवहार किया था. उनके बर्ताव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब फिल्म में उनकी ड्रैस को लेकर थोड़ी परेशानी आ रही थी, तो उन्होंने सभी के सामने उसे ठीक करने के लिए उनके पास आकर उसे ठीक करने की कोशिश की.

विंसी एलोशियस का बड़ा खुलासा

एक्ट्रेस ने कहा, “पर्सनल लाइफ में ड्रग्स का इस्तेमाल करना या न करना अलग बात है. लेकिन जब इसका इस्तेमाल फिल्म के सेट पर किया जाता है और यह दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है, तो ऐसे लोगों के साथ काम करना आसान नहीं होता. मुझे ऐसे लोगों के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.”उन्होंने उन लोगों पर भी सवाल उठाए, जिन्होंने इस तरह के फैसेल पर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर नेगेटिव कमेंट किए हैं. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब मलयालम सिनेमा के कुछ अभिनेताओं पर ड्रग के सेवन के आरोप लगे हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular