fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

टाइगर जिंदा रहेगा… सलमान की सिकंदर के एवरेज कलेक्शन पर दोस्त अक्षय कुमार ने कही ये बात


टाइगर जिंदा रहेगा... सलमान की सिकंदर के एवरेज कलेक्शन पर दोस्त अक्षय कुमार ने कही ये बात

सलमान खान पर अक्षय ने क्या कहा?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक साल के गैप के बाद सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज हुई. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं वहीं दूसरी तरफ सलमान खान को भी इस बात की उम्मीद थी कि ये फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन करेगी. लेकिन ऐसा हो ना सका. सलमान खान की ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. नतीजा ये रहा कि इसका कलेक्शन हल्का रह गया. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा का वकत हो चुका है और ये फिल्म अभी तक अपना बजट भी नहीं कवर कर पाई है. फिल्म पर लोगों के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार और सलमान खान के दोस्त अक्षय कुमार ने अब इस फिल्म पर रिएक्ट किया है.

अक्षय कुमार ने सिकंदर पर क्या कहा?

अक्षय कुमार से पूछा गया कि सलमान खान जैसे बड़े कलाकार की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर रही है. इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा- ‘ऐसा हो नहीं सकता है. टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा.’ अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया इंटरैक्शन में ये बात कहते नजर आए थे. एक्टर इस साल भी कई सारी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. उनकी केसरी 2 आ रही है इसके बाद वे जॉली एल एल बी 3 फिल्म में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

सिकंदर ने कितने कमा लिए?

सिकंदर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिल्म आगे अपने रिदम को बरकरार नहीं रख पाई और इसकी कमाई घटती चली गई. मौजूदा समय में फिल्म का हाल ये है कि ये किसी तरह से बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख के करीब कमा पा रही है. फिल्म ने भारत में 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म आगे बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का 250 करोड़ के करीब था. ऐसे में अब इस फिल्म से ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular