fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

जोर लगाकर हईशा… गुस्साई भीड़ ने पलट दिया ट्रक, ट्रैक्टर में मारी थी टक्कर, नीचे फंस गया था युवक- Video


जोर लगाकर हईशा... गुस्साई भीड़ ने पलट दिया ट्रक, ट्रैक्टर में मारी थी टक्कर, नीचे फंस गया था युवक- Video

ट्रक को पलटती गुस्साई भीड़.

उत्तर प्रदेश के इटावा में बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग घायल हो गए. एक युवक ट्रक के नीचे फंस गया. जानकारी मिलते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. फंसे युवक को निकालने के लिए भीड़ ने पहले ट्रक को खिसकाया, जिसके बाद युवक को बाहर निकला गया. उसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक ही पलट डाला. भीड़ के ट्रक पलटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुलायम नगर स्थित एपीएस स्कूल के पास की है. मंगलवार को एक बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

ट्रक खिसकाकर निकाला फंसा हुआ युवक

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब ट्रक के नीचे फंसे युवक को निकालना संभव नहीं हो पाया, तो फायर सर्विस को सूचना दी गई. कुछ ही देर में एफक्यूआरबी यूनिट के साथ फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने स्थानीय नागरिकों की मदद से ट्रक को खिसकाया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद घायल युवक को बाहर निकालने में सफलता पाई.

मौके पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, फायर सर्विस बनी सहारा

घायल की स्थिति अत्यंत गंभीर थी, लेकिन सूचना देने के बावजूद काफी देर तक कोई एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. ऐसे में फायर सर्विस टीम ने मानवता का परिचय देते हुए घायल को अपनी एफक्यूआरबी वाहन में रखकर तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया. वहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका इलाज जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एफएसएसओ सनद पटेल के नेतृत्व में एलएफएम रामवीर सिंह, एफएसडी सुभाष चंद्र, एफआरएनडी रामकेश, एफएम देवेंद्र प्रताप सिंह, शिवकुमार, भूपेंद्र चौधरी और विनय कुमार ने मिलकर जान जोखिम में डालकर घायल को सुरक्षित बाहर निकाला.

आक्रोश में आई भीड़ ने ट्रक को पलटा

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ में भारी आक्रोश देखा गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। देखते ही देखते भीड़ ने बेकाबू होकर ट्रक को पलट दिया। यह दृश्य प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है कि कैसे एक ट्रक चालक की लापरवाही पूरे इलाके को तनावग्रस्त बना सकती है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि ट्रक और चालक की पहचान की जा रही है।

स्थानीय लोगों की मांग

घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यह इलाका रिहायशी है और यहां भारी वाहन नियमित रूप से तेज रफ्तार में गुजरते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular