fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

जिस हार्वर्ड विश्वविद्यालय का ट्रंप ने रोका फंड, वहां से पढ़कर निकले हैं ये 8 अमेरिकी राष्ट्रपति


जिस हार्वर्ड विश्वविद्यालय का ट्रंप ने रोका फंड, वहां से पढ़कर निकले हैं ये 8 अमेरिकी राष्ट्रपति

हार्वर्ड से पढ़ने वाले अमेरिकी राष्ट्रपतिImage Credit source: Getty Images

दुनिया की सबसे नामचीन यूनिवर्सिटी में से एक हार्वर्ड विश्वविद्यालय की फंडिंग रोके जाने के बाद से दुनियाभर में यह चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने 2 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2 लाख करोड़ रुपये की फंडिंग रोक दी है, जो हार्वर्ड विश्वविद्यालय को दी जाती थी. यह यूनिवर्सिटी न सिर्फ इसलिए मशहूर है, क्योंकि यहां दुनियाभर के छात्र पढ़ाई करने आते हैं बल्कि इसलिए भी मशहूर है कि यहां से पढ़ने वालों में 8 अमेरिकी राष्ट्रपति भी शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से राष्ट्रपति हैं?

जॉन एडम्स

जॉन एडम्स अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर मशहूर हैं. साल 1751 में उन्होंने महज 16 साल की उम्र में हार्वर्ड कॉलेज में एडमिशन लिया था. वह यहां पर 4 साल पढ़े थे और बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी.

जॉन क्विंसी एडम्स

जॉन क्विंसी एडम्स अमेरिका के छठे राष्ट्रपति थे. वर्ष 1786 में उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज में जूनियर वर्ग के सदस्य के रूप में प्रवेश लिया था. एकेडमिक रूप से शानदार प्रदर्शन करते हुए वह ग्रेजुएट हुए थे और उसके बाद उन्होंने 1787 से 1789 तक मैसाचुसेट्स के न्यूबरीपोर्ट में थियोफिलस पार्सन्स के साथ कानून का अध्ययन किया था.

ये भी पढ़ें

रदरफोर्ड बी. हेस

अमेरिका के 19वें राष्ट्रपति रदरफोर्ड बी. हेस ने केन्यन कॉलेज से ग्रेजुएट होने के कुछ समय बाद ही हार्वर्ड लॉ स्कूल में दाखिला लिया था. उन्होंने साल 1843 में यहां एडमिशन लिया था. यहां से एलएलबी करने के बाद उन्होंने 1845 में ओहियो बार में रजिस्ट्रेशन कराया था और फिर बाद में खुद का लॉ ऑफिस खोला था.

थियोडोर रूजवेल्ट

अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने सितंबर 1876 में हार्वर्ड कॉलेज में प्रवेश लिया था और बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. वह इतिहास, भूगोल और जीव विज्ञान विषयों में काफी अच्छे थे. इसके अलावा फ्रेंच और जर्मन में भी वह होशियार थे. हालांकि उन्हें मैथ्स और शास्त्रीय भाषाओं के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था.

फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट

एफडीआर के नाम से मशहूर फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति थे. वह ग्रोटन स्कूल से पढ़े थे और अपने स्कूल के अधिकांश छात्रों की तरह बाद में हार्वर्ड कॉलेज भी गए थे. यहां से उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.

जॉन एफ. कैनेडी

जेएफके के नाम से मशहूर जॉन एफ. कैनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे. सितंबर 1936 में उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज में दाखिला लिया था. बाद में उन्होंने कैंपस अखबार द हार्वर्ड क्रिमसन के लिए कभी-कभी लिखा था. हालांकि तब राजनीति में उनका बहुत कम ही योगदान था.

जॉर्ज डब्ल्यू. बुश

अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने 1964 से 1968 तक येल विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. इसके बाद साल 1973 में उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रवेश लिया था फिर 1975 में एमबीए की डिग्री ली थी. एमबीए करने वाले वह एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.

बराक ओबामा

अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने साल 1983 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में डिग्री हासिल की थी और उसके बाद 1988 में हार्वर्ड लॉ स्कूल में प्रवेश लिया था. ओबामा के पिता ने भी साल 1965 में हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की थी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular