fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेला जाएगा क्रिकेट, हॉलीवुड से बस इतना दूर


जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेला जाएगा क्रिकेट, हॉलीवुड से बस इतना दूर

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के वेन्यू की घोषणा. (Photo: PTI)

ओलंपिक में करीब 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 के लिए इस खेल को आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है. अब इसके वेन्यू की को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. आईसीसी ने 16 अप्रैल को खुलासा किया कि क्रिकेट के मुकाबले कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में फैले 500 एकड़ के एक मैदान पर आयोजित किए जाएंगे. यहां एक अस्थायी वेन्यू तैयार किया जाएगा. ये फिल्मों के लिए विश्व विख्यात हॉलीवुड से महज 57 किलोमीटर दूर है.

वेन्यू पर 103 साल से लग रहा मेला

पोमोना के जिस मैदान पर क्रिकेट खेला जाएगा, उसे फेयरप्लेक्स के नाम से भी जाना जाता है. वहां क्रिकेट या किसी दूसरे खेल का कॉम्पलेक्स पहले से मौजूद नहीं है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल मेले के आयोजन किए लिए किया जाता रहा है. 500 एकड़ के एरिया में फैले इस मैदान पर 103 साल (1922) से लॉस एंजेलिस काउंटी मेले की मेजबानी होती रही है. लेकिन अब यहां क्रिकेट के लिए एक अस्थायी वेन्यू तैयार किया जाएगा. इससे पहले अमेरिका को जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी मिली थी, उस वक्त भी एक पार्क एरिया में अस्थायी स्टेडियम तैयार किया गया था.

ओलंपिक के पोस्टर पर सिर्फ विराट कोहली

ओलंपिक का आयोजन करने वाली कमेटी ने क्रिकेट के वेन्यू की जानकारी देते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है. इसमें सिर्फ विराट कोहली नजर आ रहे हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली इस खेल में कितना बड़ा नाम हैं. ओलंपिक कमेटी ने पहले भी कहा था कि कोहली की फैन फॉलोइंग की वजह से उन्होंने क्रिकेट को शामिल करने के बारे में सोचना शुरू किया था.

2028 में खेलेंगी 6 टीमें

हाल ही में IOC (इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी) ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला वर्ग की 6-6 टीमों को शामिल करने की मंजूरी दी थी, जिन्हें मेडल के लिए T20 फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करनी होगी. इसके अलावा, दोनों वर्गों में 90-90 एथलीट्स के कोटा की भी मंजूरी मिली थी. यानि हर टीम ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है.

हालांकि, इसके लिए अभी क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया तय नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेजबान होने की वजह से अमेरिका की टीम को सीधे एंट्री मिल सकती है. इसके बाद, बची हुई 5 जगहों के लिए ICC की रैंकिंग के आधार पर टीमों का चयन हो सकता है. इसका मतलब है कि ICC की टॉप-5 टीमें ओलंपिक में शामिल हो सकती हैं. इसके लिए एक कट-ऑफ डेट भी तय की जा सकती है





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular