
पीएम मोदी और अमित शाह
बीजेपी संगठन चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास पर आज बड़ी बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. हफ्ते भर के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की जा सकती है.
सूत्रों का कहना है कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर भी चर्चा की गई. अगले 2 से 3 दिन में आधा दर्जन प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा सकती है. यानी कि बीजेपी 18/19 अप्रैल तक बीजेपी कई प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है. साथ ही 20 अप्रैल के बाद कभी भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा कर सकती है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव और बीजेपी की रणनीति
इस तरह भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. इससे पहलेउत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयनपार्टी के संगठन को नई दिशा देने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति में भी काफी अहम होगा.
इस संगठनात्मक बदलाव से भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीतियों पर बड़ा असर देखा जा सकता है.राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव ऐसा वक्त हो रहा है जब इसी साल के अंत में बिहार में चुनाव होने वाले हैं. नवंबर 2025 में बिहार विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है…