fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

‘चीखती हवेली और बरसों से भी लंबी एक रात…’ वापस आ रही है 14 साल पुरानी ये ‘हॉन्टेड’ फिल्म, इस दिन होगी रिलीज


साल 2011 बॉलीवुड के लिए काफी खास साल था. इस साल कई बड़ी फिल्मों ने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. इसी साल एक ऐसी हॉरर फिल्म आई थी, जो उस वक्त तो लोगों को उतनी पसंद नहीं आई थी, लेकिन आज बॉलीवुड हॉरर के मामले में पहली पसंद मानी जाती है. हम बात कर रहे हैं हॉन्टेड 3D की. इस फिल्म में लीड रोल निभाया था एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती और एक्ट्रेस टिया बाजपई ने. महाक्षय की ये डेब्यू फिल्म थी.

खबर हैं कि साल 2011 में आई फिल्म Haunted 3D की सीक्वल जल्द बनने जा रहा है. इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी सामने आ गया है. फिल्म को विक्रम भट्ट डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म के सीक्वल में महाक्षय चक्रवर्ती के साथ इस बार एक्ट्रेस चेतना पांडे नजर आएंगीं. फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.

26 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में फिल्म का मोशन पोस्टर है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी हुई है. पोस्ट में लिखा है कि महेश भट्ट-विक्रम भट्ट और आनंद पंडित काफी सालों बाद एक साथ वापस आ रहे हैं, फिल्म हॉन्टेड 3D के साथ. फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.

हॉन्टेड 3D का बजट और कलेक्शन

बात करें हॉन्टेड 3D की तो विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 13 करोड़ का था और सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में 34.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को हिट करार दिया गया था. फिल्म के गाने आज भी काफी पसंद किए जाते हैं. हॉन्टेड में लीड रोल निभाया था महाक्षय चक्रवर्ती और टिया बाजपई ने. इसके अलावा विलेन के रोल में थे एक्टर आरिफ जकारिया. आरिफ की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular