
सलमान खान और महेशा मांजरेकर
सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म से ज्यादा एक बार फिर से धमकी मिलने को लेकर चर्चा में हैं. सलमान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है. उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली है. पुलिस ने धमकी देने वाले का पता लगा लिया है. वहीं सलमान की सुरक्षा को टाइट कर दिया गया है. सलमान के लिए कहा जाता है कि वो किसी की भी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. एक बार उन्होंने मराठी स्टार महेश मांजरेकर की उनके मुश्किल दौर में मदद की थी. इस बात का खुलासा हाल ही में महेश मांजरेकर ने खुद किया है.
दोस्तों के लिए दोस्त और दुश्मनों के लिए दुश्मन कहे जाने वाले सलमान अपने हर रिश्ते को बखूबी निभाते हैं. सुपरस्टार अपने दोस्तों की फिल्मों की सपोर्ट भी करते हैं और मुश्किल वक्त में उनका साथ भी देते हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक सलमान की दरियादिली की तारीफ करती है. सलमान ने महेश मांजरेकर का भी बुरे दौर में साथ दिया है. मराठी एक्टर ने अपनी फिल्म देवमानुस के प्रमोशन के दौरान सलमान को लेकर बात की.
‘चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा’
महेश मांजरेकर ने कहा कि सलमान उनके लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी जिंदगी में एक बुरा दौर आया था, तब वो सलमान ही थे जो सबसे पहले आगे आए थे और उन्हें हिम्मत दी थी. एक्टर ने कहा, मुझे उन्होंने मेरे लैंडलाइन पर फोन किया था और कहा, चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा. सलमान की ये बात उन्हें मराठी कहावत की तरह लगी – ‘भीउ नाको, मि तुझ्या पथिशि आहें.’ उस वक्त से सलमान उनके साथ हैं. तब तो उन्होंने फिल्म में साथ काम भी नहीं किया था.
ये भी पढ़ें
मैं उनके साथ ईमानदार हूं – महेश
सलमान खान संग अपनी दोस्ती के बीच का क्रेडिट उन्होंने ईमानदारी को दिया. महेश मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने दबंग में पहली बार काम किया था, उसके बाद उन्होंने सलमान की लगभग हर फिल्म में किरदार निभाए. हम एक-दूसरे जुड़ गए हैं और उन्हें नहीं पता ऐसा क्यों है. वो उस ग्रुप का हिस्सा भी नहीं हैं, जो हमेशा उनकी तारीफ करते हैं. वो उनके साथ बहुत ईमानदार हैं और यही चीज कभी-कभी परेशानी भी बन जाती है. दूसरे लोग सिर्फ करीब रहना चाहते हैं और वो सच में उन्हें पसंद करते हैं.