गर्मियों का मौसम जितना हमारे लिए चैलेंजिंग होता है उतना ही पालतू जानवरों के लिए भी. हम लोग तो गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा, एसी, ठंडा पानी और हल्के कपड़ों का सहारा ले लेते हैं. लेकिन हमारे पालतू जानवर जैसे कुत्ते, बिल्लियां, खरगोश या पक्षी ऐसा कुछ नहीं कर सकते. वो पूरी तरह से हम पर डिपेंड होते हैं कि हम उन्हें गर्मी से कैसे बचाते हैं. तेज धूप, उमस भरी हवा और लगातार बढ़ता तापमान न सिर्फ इंसानों को परेशान करता है, बल्कि जानवरों के लिए हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और स्किन इंफेक्शन जैसी गंभीर समस्याएं भी खड़ी कर सकता है.
ऐसे में जरूरी है कि हम कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स को अपनाकर अपने पालतू साथियों को गर्मियों के खतरों से सेफ रखें और उन्हें कूल और कंफर्टेबल फील कराएं. तो चलिए जानते हैं गर्मियों में पालतू जानवरों को सेफ रखने के कुछ टिप्स .
1. ठंडा और साफ पानी दें
गर्मी में सबसे ज्यादा जरूरी है हाइड्रेशन. पालतू जानवरों को भी हमारी तरह ज्यादा प्यास लगती है. इसलिए हमेशा उनके पानी के बर्तन में ठंडा (बहुत ठंडा नहीं), ताजा और साफ पानी रखें. दिन में 2-3 बार पानी जरूर बदलें. चाहें तो उसमें बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं.
2. धूप से बचाएं, छांव या ठंडी जगह दें
गर्मियों में पालतू जानवरों को सीधी धूप में न रखें. अगर वे बाहर घूमना पसंद करते हैं, तो सुबह जल्दी या शाम को ही बाहर टहलाने ले जाएं. घर पर उनके बैठने या सोने के लिए एसी, कूलर या पंखे वाली जगह दें, ताकि वे गर्मी से राहत पा सकें.
3. हल्का और पचने में आसान खाना दें
गर्मी के मौसम में जानवरों की भूख कम हो सकती है. उन्हें हैवी या ऑयली फूड देने से बचें. घर का बना हल्का, पौष्टिक और ताजा खाना दें. ज्यादा देर पुराना या बाहर रखा खाना बिलकुल न दें क्योंकि वह जल्दी खराब हो सकता है और पेट की दिक्कतें हो सकती हैं.
4. फर की सफाई और ग्रूमिंग जरूर करें
अगर आपके पालतू जानवर के शरीर पर ज्यादा फर है, तो रेगुलर ग्रूमिंग जरूरी है. इससे उनकी स्किन को हवा मिलेगी और पसीने या गर्मी से होने वाली खुजली से राहत मिलेगी. लेकिन ध्यान रखें पूरे शरीर के बाल न काटें क्योंकि फर उन्हें सनबर्न से भी बचाता है.
5. हीट स्ट्रोक के लक्षण पहचानें
अगर आपका पेट बहुत तेज सांस ले रहा है, जीभ बाहर निकली है, थका-थका लग रहा है या खाना नहीं खा रहा . तो ये हीट स्ट्रोक के संकेत हो सकते हैं. ऐसे में उसे तुरंत ठंडी जगह रखें, पानी पिलाएं और जरूरत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.
6. पैरों का ध्यान रखें ( खासतौर पर कुत्तों का)
गर्मी में जमीन बहुत गर्म हो जाती है. ऐसे में कुत्तों के पंजे (paws) जल सकते हैं अगर उन्हें दोपहर में टहला दिया जाए. इसलिए कोशिश करें कि उन्हें सुबह या शाम को घुमाएं और टाइल्स या घास वाली जगह पर ही चलाएं.