fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

खुद को भगवान मानने लगीं हैं उर्वशी रौतेला? चाहती हैं साउथ में भी बने उनका मंदिर, बोलीं- बद्रीनाथ के पास पहले से है मेरा टेंपल


खुद को भगवान मानने लगीं हैं उर्वशी रौतेला? चाहती हैं साउथ में भी बने उनका मंदिर, बोलीं- बद्रीनाथ के पास पहले से है मेरा टेंपल

अपने नाम का मंदिर चाहती हैं उर्वशी रौतेला (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ में आइटम नंबर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सनी और रणदीप के साथ ही उर्वशी ने भी इस फिल्म का प्रमोशन किया और उन्होंने इस दौरान इंटरव्यू भी दिए. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान तो एक्ट्रेस ने जाट पर बात करने के साथ ही साउथ में अपना मंदिर तक बनाने की इच्छा जाहिर कर दी.

उर्वशी रौतेला ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी चाहत है कि साउथ में उनका मंदिर बने. इससे पहले एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम मंदिर के पास पहले से उनके नाम का मंदिर है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो खुद को भगवान मानती हैं? तो उन्होंने कहा, हर लड़की भगवान का रूप है.

ये भी पढ़ें

बद्रीनाथ मंदिर के पास बना है उर्वशी मंदिर

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का मंदिर (ये मंदिर दिव्य अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित है) है उर्वशी मंदिर. आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे न तो उसके ठीक बाजू में उर्वशी नाम का मंदिर है.” सिद्धार्थ ने कहा, ”आपके नाम का?” तो उर्वशी ने कहा, ”हां उर्वशी मंदिर वहां पर है.” फिर सिद्धार्थ ने कहा, ”वो आपको डेडिकेटेड है?” तो एक्ट्रेस ने कहा, ”हां.”

साउथ में भी बने मेरे नाम का मंदिर

उर्वशी ने आगे कहा, ”मेरी चाहत है जैसे अभी डेढ़ साल में मैंने मेगास्टार चिरंजीवी के साथ डेब्यू किया (साउथ में), फिर मैंने पवन कल्याण गारू के साथ काम किया ब्रो फिल्म में. फिर मैंने बलय्या बाबू (नंदमुरी बालकृष्ण) के साथ काम किया. मेरी बस ये ही चाहत है कि उनके भी मंदिर हैं तो साउथ में कुछ ऐसा हो मेरे फैंस वहां पे कुछ हों (मेरे फैंस मेरे लिए वहां कुछ करें).” सिद्धार्थ ने उर्वशी से कहा, ”एक टेंपल आपके यहां (उत्तराखंड, उर्वशी का होमटाउन) है, आप चाहती हैं साउथ में भी आपका मंदिर बने?” इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ”हां क्योंकि काम साउथ में हो रहा है न तो साउथ में होना चाहिए.”

क्या खुद को भगवान मानती हैं उर्वशी?

उर्वशी ने आगे बताया कि उनके नाम का मंदिर बद्रीनाथ मंदिर से एक किलोमीटर की दूरी पर है और लोग वहां जाकर प्रार्थना करते हैं. वहीं अब उर्वशी रौतेला से सवाल किया गया, ”आप खुद को भगवान मानती हैं?” इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ”वो तो हर लड़की भगवान का रूप है. सब देवी है.”





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular