fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

खुद को गोली मार लें? पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का LIVE शो में फूटा गुस्सा


खुद को गोली मार लें? पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का LIVE शो में फूटा गुस्सा

उमर अकमल ने उठाया बड़ा सवाल (फोटो-पीटीआई)

उमर अकमल पाकिस्तान की टीम में वापसी की काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. यहां तक कि वो पीएसएल में भी सेलेक्ट नहीं हुए अब इस खिलाड़ी ने गुस्से में कहा है कि क्या उन्हें खुद को गोली मार लेनी चाहिए? उमर अकमल ने ये बात इसलिए कही क्योंकि कई ज्यादा उम्र के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं जबकि कम उम्र के खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है. इसपर उमर अकमल ने गुस्से में उन सीनियर खिलाड़ियों पर तंज कसा.

उमर अकमल ने क्या कहा?

उमर अकमल ने आरोप लगाया कि कुछ सीनियर खिलाड़ी सिर्फ पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए खुद को तैयार करते हैं. वो इमर्जिंग खिलाड़ियों के लिए कोई मौका ही नहीं छोड़ते. उमर अकमल ने कहा, ‘अहमद शहजाद, शोएब मकसूद और मुझे कहा गया कि आप लोगों की उम्र ज्यादा हो गई है. आप पीएसएल में नहीं खेल सकते, यहां तक कि आप मेंटॉर भी नहीं बन सकते. लेकिन 45 साल के खिलाड़ी अब भी खेल रहे हैं. अब हमें क्या करना चाहिए. खुद को गोली मार लें?’

उमर अकमल बने हैं क्रिकेट एक्सपर्ट

उमर अकमल इस वक्त क्रिकेट एक्सपर्ट बने हुए हैं. एक शो के दौरान उन्हें एक गेस्ट को बुरी तरह डांट दिया. दरअसल वो गेस्ट बोल रहा था कि पाकिस्तान की टीम से बाबर आजम को बाहर कर देना चाहिए तो इसपर उमर अकमल ने कहा था कि ये खिलाड़ी पांच साल पाकिस्तान का कप्तान रहा है इसलिए उनके खिलाफ ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए. साथ ही उमर अकमल ने कहा कि बाबर को पूरी दुनिया जानती है और इसकी वजह उनकी परफॉर्मेंस ही है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular