fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

कौन-सी पुरानी कार करवा सकते हैं इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट? जिससे नहीं भरना पड़ेगा जुर्माना


कौन-सी पुरानी कार करवा सकते हैं इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट? जिससे नहीं भरना पड़ेगा जुर्माना

पेट्रोल-डीजल कार बनेगी इलेक्ट्रिक

पेट्रोल या डीजल के बढ़ते रेट से अगर आपका भी बजट बिगड़ने लगा है और नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का बजट नहीं है, तब आप अपनी पुरानी पेट्रोल या डीजल कार को ही इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करवा सकते हैं. बस ख्याल इस बात का रखना है कि भारतीय कानून के हिसाब कहीं ऐसी कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट ना करवा लें, जिसकी परमिशन ही नहीं है. खामखा आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

पेट्रोल और डीजल की कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करना भारत में कानूनी तौर पर पूरी तरह से वैध है. इसके लिए आपको अपनी पुरानी कार में इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल की रेट्रो-किट फिट करवानी होती है. इसका खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं आता है. चलिए ये जान लेते हैं कि कौन सी कार को कन्वर्ट करवा सकते हैं और कौन सी को नहीं..

डीजल कार से जुड़े नियम

ये भी पढ़ें

  • अगर आपके पास डीजल से चलने वाली कार है, तब वह अगर 10 साल से ज्यादा पुरानी है, लेकिन 15 साल से कम, तब ही उसमें इलेक्ट्रिक रेट्रो-फिट किट लगवाई जा सकती है.
  • अगर आपकी डीजल कार 15 साल से ज्यादा पुरानी है, तब आप उसे इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट नहीं करवा सकते हैं.
  • अगर आपकी डीजल कार 10 साल से कम पुरानी है, तब आप उसे इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवा सकते हैं.

पेट्रोल व्हीकल से जुड़े नियम

  • पेट्रोल या सीएनजी से चलने वाले 2-व्हीलर, 3-व्हीलर और 4-व्हीलर को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट किया जा सकता है.
  • पेट्रोल या सीएनजी कारों में 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों को भी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट किया जा सकता है. लेकिन इसकी एक शर्त है कि इसके लिए गाड़ी का एक फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा. वहीं गाड़ी का री-रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा.
  • 15 साल से कम पुराने पेट्रोल और सीएनजी वाहनों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने की अनुमति है.

नहीं भरना पड़ेगा जुर्माना

वहीं ऐसे वाहन जो कमर्शियल एक्टिविटीज में काम आते रहे हैं, जैसे कि लोडिंग गाड़ी, ऑटो रिक्शा इत्यादि. अगर इनकी उम्र 15 साल से अधिक है, तो उन्हें इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट नहीं कराया जा सकता है. अगर आप सही कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट नहीं कराते हैं, तब आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए दो तरह की रेट्रो फिट किट आती हैं. एक AC Conversion और दूसरी DC Conversion पर बेस्ड होती है. अगर आप अपनी कार में एसी कन्वर्जन किट लगवाते हैं, तब आपकी लागत 4 से 10 लाख रुपये तक आती है. अगर आप अपनी कार को डीसी कन्वर्जन किट से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करते हैं. तब इनकी कीमत 2 से 5 लाख रुपये तक होती है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular