इस समय खाड़ी के कई देश रेत के तूफान की चपेट में हैं. कुवैत, इराक और UAE जैसे देशों में भयंकर धूल भरी हवाएं चल रही हैं. जिनकी वजह से नागरिकों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. धूल भरी आंधी की वजह से इन देशों के करीब 6 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.
UAE, कुवैत और पश्चिमी इराक के निवासियों को धूल भरी आंधी के कारण घर के अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों में जोर दिया गया है कि धूल से एलर्जी वाले लोग इसका खास ध्यान रखे. UAE के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने धूल भरी चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर-पश्चिमी तेज हवाएं कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी को 3 हजार मीटर से कम कर रही हैं. ये स्थितियां आज रात 9 बजे तक रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
📢 UAE issues sand storm safety warning
📎 التفاصيل:https://t.co/hA0Jw0iYK2#UAEnews #BreakingNews #GulfUpdates #BusinessNews #TechNews #MiddleEast pic.twitter.com/38iBjrMnCq
— SAM (@saeedomv) April 15, 2025
इराक में 2700 लोग हुए अस्पताल में भर्ती
14 अप्रैल को इराक में आई भयंकर धूल भरी आंधी से दम घुटने और सांस संबंधी समस्याओं की वजह से 2,700 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए, खास तौर पर दक्षिणी प्रांतों में. इस तूफान ने कई इलाकों को खूनी लाल और नारंगी धुंध में ढक दिया, यात्रा बाधित हुई और मेसन, बसरा और मुथन्ना के अस्पतालों में भीड़ उमड़ पड़ी.
Dust storm!
Dust storms in the Thar Desert are primarily triggered by strong winds that lift loose sand and dust from dry soils, particularly from exposed sand dunes, uncultivated areas, and recently plowed fields. This is what it looks like! pic.twitter.com/OdBqt42ztH— prithvi (@prithvii) April 15, 2025
कुवैत का ऐसा ही हाल
कुवैत में भी धूल भरे तूफान ने बुरा हाल किया है. कुवैत में इमरजेंसी लागू की गई है और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. कई जगह पर विजिबिल्टी 0 तक पहुंच गई, जिसकी वजह से सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा.