उत्तराखंड की हरी-भरी वादियों में स्थित एक छोटा लेकिन बेहद पवित्र और दिव्य स्थान है कैंची धाम. नैनीताल के पास स्थित ये आश्रम न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि एक ऐसा स्थान भी है जहां आत्मा को शांति और मन को सुकून मिलता है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं और नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लेते हैं. कैंची धाम न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर है. एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जैसे लोग भी यहां आ चुके हैं और बाबा के दर्शन कर चुके हैं. बाबा नीम करोली जी को हनुमान जी का परम भक्त माना जाता है और उनके अनुयायी मानते हैं कि यहां आने वाले हर इंसान को अपनी समस्या का समाधान और एक अनोखा आध्यात्मिक अनुभव जरूर मिलता है.
तो अगर आप भी नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लेने कैंची धाम आने का प्लान बना रहे हैं तो ये वीडियो आपके लिए ही है. इसमें हमने बताया है कि कैंची धाम कैसे पहुंचें, वहां कहां रुकें और किन-किन जगहों को एक्सप्लोर करें. साथ ही नीम करोली बाबा के आश्रम में जाने से पहले कुछ चीजों जरूरी बातों को भी जान लें.