fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

कहानी पसंद आने के बाद भी आमिर खान ने ठुकरा दी ये बड़ी बायोपिक फिल्म, सामने आई वजह


कहानी पसंद आने के बाद भी आमिर खान ने ठुकरा दी ये बड़ी बायोपिक फिल्म, सामने आई वजह

आमिर खान ने ठुकराई बड़ी बायोपिक मूवी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए लंबा वक्त हो चुका है. आज वे इंडस्ट्री के सबसे प्रॉमिसिंग एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है और उन्हें सुपरहिट का टैग दिलवाया है. यहां तक कि देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल भी आमिर खान की ही झोली में है. एक्टर के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स आते हैं लेकिन आमिर हमेशा सोच-समझकर फिल्में साइन करते हैं. पिछले कुछ समय से उनका नाम उज्जवल निकम बायोपिक से जुड़ा था. लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

उज्जवल निकम बायोपिक में आमिर नहीं

सोर्स की मानें तो आमिर खान पहले उज्जवल निकम बायोपिक में नजर आने वाले थे. इसे लेकर वे काफी एक्साइटेड भी थे. फिल्म को लेकर उन्होंने लंबा डिस्कशन किया और काफी समय भी लिया. लेकिन अब उन्होंने प्रोड्यूसर दिनेश विजान को ना कह दी है. ऐसा नहीं है कि आमिर खान को ये प्रोजेक्ट और आइडिया पसंद नहीं आया. बल्कि उनके पास इतनी सीरियस फिल्म में काम करने के लिए जितना समय और कमिटमेंट्स लगनी चाहिए थी वो मौजूदा समय में नहीं है. इस खबर से फैंस तो निराश ही हैं साथ ही प्रोड्यूसर्स भी निराश हैं.

Aamir Biopic Film

उज्जवल निकम समते 3 बायोपिक हाथ से गई

ऐसा नहीं है कि ये आमिर खान को ऑफर हुई पहली बायोपिक फिल्म है जो उनके हाथ से गई है. बल्कि इसके पहले वे राकेश शर्मा बायोपिक का हिस्सा थे लेकिन बाद में बात नहीं बन सकी. वहीं वे तो महान सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक में भी नजर आने वाले थे लेकिन इसपर भी बात बन नहीं सकी है. उज्जवल निकम की बात करें तो वे एक हाई प्रोफाइल वकील रहे हैं. उन्होंने 1993 बम ब्लास्ट और गुल्शन कुमार जैसे हाई प्रोफाइल मर्डर केस पर भी काम किया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular